सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच अब सुनील का गुस्सा भड़का हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने हाल ही में कुछ लोगों को धमकी भी दी है.
Trending Photos
सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में एक्टिंग के अपने एक अलग अंदाज से इंडस्ट्री में खास पहचान भी हासिल की. आज दुनियाभर में उनके चाहने वाले मौजूद हैं, जो एक्टर के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, अब उनके बेटे अहान शेट्टी भी पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, हर नए कलाकार की तरह उन्हें भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यहां बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी उनका हाथे खड़े हैं. ऐसे में सुनील ने कुछ लोगों को खुली धमकी भी दी है.
अहान के पास मोस्ट अवेटेड फिल्म
फिल्म 'तड़प' से 2021 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अहान शेट्टी के झोली में इस समय मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' है. इसके पहले पार्ट में सुनील शेट्टी ने जबरदस्त एक्टिंग कर अपने किरदार को यादगार बना दिया. वहीं, पिता के बाद अब अहान को 'बॉर्डर 2' में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में देखा जाने वाला है. इसी बीच हाल ही में सुनील शेट्टी ने बेटे के इस फिल्म में काम करने को लेकर खुलकर बात की है. इस दौरान उन लोगों पर गुस्सा भी निकाला है जो अहान को लेकर गलत तरह की खबरें फैला रहे हैं.
सुनील शेट्टी का चौंकाने वाला खुलासा
सुनील ने बताया, 'जब से अहान ने 'बॉर्डर 2' साइन की है तभी से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स छीने जा रहे हैं. अहान को कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और इसके लिए उल्टा उन्हीं को जिम्मेदार ठहराया. दूसरों के अहंकार की वजह से वह कई मौकों से चूंक गया है. हालांकि, मैंने उससे कहा है कि ये फिल्म उसे दशकों तक जिंदा रखेगी, जैसे पहली 'बॉर्डर' ने मुझे आज तक जिंदा रखा हुआ है. अफवाहें उड़ाई गईं कि वो अपने साथ महंगे बॉडीगार्ड्स लेकर चलते हैं और अहान के खिलाफ पेड़ आर्टिकल्स छपवाए गए.'
'मोनिका ओ माय डार्लिंग'... 85 की उम्र में हेलेन ने दिखाई ऐसी अदाएं
सुनील ने दी धमकी
सुनील शेट्टी ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मैंने इससे पहले कभी इस बारे में बात नहीं की थी, लेकिन अब मैं इस बारे में कहूंगा. उनके खिलाफ यह सारी नेगेटिविटी सिर्फ इसलिए फैलाई गई क्योंकि अहान 'बॉर्डर 2' में काम करना चाहता है, जबकि दूसरे लोग चाहते थे कि 'बॉर्डर 2' नहीं, बल्कि उनकी फिल्में चलें.' सुनील ने कहा, 'अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और हर शख्स का नाम सामने लाऊंगा. जिसकी धज्जियां उड़ानी है उड़ा दूंगा.' एक्टर का ये स्टेटमेंट इस समय काफी वायरल हो रहा है.