दोबारा रिलीज होगी Dhadkan, अंजलि के प्यार में बर्बाद होगा देव, Suniel Shetty ने कहा- 'एक बार...'
Advertisement
trendingNow12760938

दोबारा रिलीज होगी Dhadkan, अंजलि के प्यार में बर्बाद होगा देव, Suniel Shetty ने कहा- 'एक बार...'

Suniel Shetty on Dhadkan Re-release: इन दिनों फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल पड़ा है. साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़कन' भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर की है.

जानें किस दिन रिलीज होगी 'धड़कन'?
जानें किस दिन रिलीज होगी 'धड़कन'?

Dhadkan Re-release: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने करियर की सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' के री-रिलीज होने पर खुशी जाहिर की. यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी, जो एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में अक्षय, शिल्पा और वह खुद नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'प्यार और भावनाओं की एक सदाबहार कहानी 23 मई को फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है. चलिए, एक बार फिर उसी एहसास की धड़कनों को अपने दिलों से जोड़ते हैं.'

शानदार है फिल्म 'धड़कन' की स्टारकास्ट
फिल्म को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा. धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी 'धड़कन' प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित कहानी है. फिल्म में शिल्पा शेट्टी 'अंजलि' की भूमिका में नजर आईं. वहीं, सुनील शेट्टी उनके प्रेमी 'देव' की भूमिका में थे. लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा के पति 'राम' के किरदार में दिखाई दिए. फिल्म की स्टारकास्ट, कहानी के अलावा गानों को भी काफी पसंद किया गया.

fallback

बीवियों को इस नाम से बुलाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, कोई कहता है 'देवी जी' तो कोई 'पैनिक बटन', रणबीर कपूर का सुन तो पकड़ लेंगे माथा

धड़कन के गानों ने मचाया था धमाल 
'तुम दिल की धड़कन में रहते हो', 'अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं', 'ना-ना करते प्यार', 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' समेत कई गाने हैं, जिन्हें आज भी लोग गुनगुनाते हैं. इस साल कई पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस लिस्ट में विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी 'नमस्ते लंदन' भी है. इसमें ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और हॉलीवुड अभिनेता क्लाइव स्टैंडन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 14 मार्च को रिलीज हुई थी.

'गालियां पड़ते ही जग गए?', Anil Kapoor ने इंडियन आर्मी के लिए लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, मिनट भर में हो गए ट्रोल

दोबारा रिलीज हो चुकी हैं ये फिल्में 
इसके अलावा आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की 'विक्की डोनर', राधिका आप्टे की 'हंटर', आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की 'हाइवे', अभय देओल की 'रोड, मूवी' के अलावा 'सनम तेरी कसम', 'पद्मावत', 'ये जवानी है दीवानी', 'बीवी नंबर-1' भी फिर से रिलीज की जा चुकी हैं. वहीं, सिनेमाघरों में 'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'लैला मजनू', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड', 'सत्या' के साथ ही अन्य कई फिल्में आ चुकी हैं.

इनपुट-एजेंसी 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;