Karan Johar Show The Traitors: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आए, लेकिन वो पहले एपिसोड के बाद ही शो से बाहर हो चुके हैं. शो से आउट होने पर राज ने कहा कि वह जीतने के लिए झूठ नहीं बोल सकते.
Trending Photos
Karan Johar Show The Traitors: होस्ट करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ से बिजनेसमैन और अभिनेता राज कुंद्रा बाहर हो चुके हैं. उन्होंने अपने पहले तीन एपिसोड में शानदार प्रदर्शन किया. शो से बाहर होने पर राज ने कहा कि वह जीतने के लिए झूठ नहीं बोल सकते. शो विश्वास, धोखे और रणनीति का खेल है, जिसमें ‘इनोसेंट’ को ‘ट्रेटर’ की पहचान करनी होती है. हालांकि, राज कुंद्रा का यकीन दिल जीतने में है, न कि धोखे में.
'जीतने के लिए झूठ नहीं बोल सकता'
शो के दूसरे एपिसोड में राज कुंद्रा को ट्रेटर के रूप में चुना गया. शो से बाहर होने पर राज ने कहा कि वे जीतने के लिए झूठ नहीं बोल सकते. उन्होंने बताया कि मैं द ट्रेटर्स में दिल और दोस्त जीतने आया था. मेरी पत्नी शिल्पा हमेशा कहती हैं कि मैं झूठ नहीं बोल सकता. यह मेरा स्वभाव नहीं है. मुझे खुशी है कि मैंने खुद को नहीं बदला. मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं.
कई सितारे शो में आए नजर
द ट्रेटर्स में राज कुंद्रा के साथ करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, अपूर्वा मुखिजा, जैस्मिन भसीन, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, रफ्तार, उर्फी जावेद, साहिल सलाठिया, सुधांशु पांडे जैसे कई सितारे शामिल हैं. इस शो में कुछ खिलाड़ी इनोसेंट होते हैं, जिन्हें ट्रेटर्स यानी गुप्त रूप से चुने गए धोखेबाजों को पहचानकर बाहर करना होता है.
12 जून से शुरू हुआ शो
यह शो प्राइम वीडियो पर 12 जून से आने लगा है, जिसका निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल 3 मीडिया इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से किया है. यह शो आईडीटीवी के बाफ्टा और एमी पुरस्कार विजेता फॉर्मेट का भारतीय रूपांतरण है.
राज कुंद्रा अपकमिंग फिल्में
राज कुंद्रा ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की घोषणा की है. एक्टर ने मोहाली में राकेश मेहता निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी, जिसमें वह अभिनेत्री गीता बसरा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ‘मेहर’ प्यार, जिंदगी और रिश्तों की एक आकर्षक कहानी है, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा, राज के पास दो अन्य प्रोजेक्ट हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी. कुल तीन अपकमिंग फिल्मों के साथ वह पंजाबी सिनेमा में पैर जमाने के लिए तैयार हैं. (एजेंसी)