Rekha: रेखा ने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द झेला है. बचपन से ही उन्हें अपने लिए खुशियां ढूंढनी पड़ती थीं. वहीं, एक दर्द है उनकी शादी से जुड़ा, जो एक साल भी नहीं चल पाई.
Trending Photos
एक्ट्रेस रेखा खुद में ही एक दास्तां, एक अनसुलझी कहानी हैं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में 'दो अनजाने', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'सिलसिला' और 'खूबसूरत' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के सामने पेश की हैं. फिल्मों के अलावा रेखा अपनी निजी जिंदगी, खूबसूरती और रॉयल अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रेखा की खूबसूरती की मिसालें आज भी दी जाती हैं. वहीं, उनकी जिंदगी में कई गहरे राज रहे हैं. उनकी लाइफ का एक हिस्सा महानायक अमिताभ बच्चन से जोड़कर देखा जाता है, वहीं एक हिस्सा उनकी शादी से जुड़ा है.
दर्दभरी रही शादीशुदा जिंदगी
रेखा की शादीशुदा जिंदगी बहुत छोटी और दर्दभरी रही है. वैसे तो रेखा की मांग से कभी सिंदूर नहीं हटता, लेकिन वहीं दूसरी ओर अक्सर उन्हें देखकर लोग सवाल करते हैं कि उन्होंने आखिर क्यों दोबारा कभी शादी नहीं की? चलिए आज इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं. दरअसल, रेखा ने बहुत कम उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी और काम करना शुरू कर दिया. उनकी जिंदगी की एक बदनसीबी यह रही कि रेखा को कभी अपने पिता का नाम नहीं मिला.
रेखा का दर्द आया सामने
शादी को लेकर रेखा से एक पुराने इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने दोबारा घर क्यों नहीं बसाया. इस पर एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि मानों उन्होंने अपना सारा दर्द बयां कर दिया हो. रेखा ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मैं अब किसी को खोना नहीं चाहती हूं.' उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बच्चे की कमी खलती है? इस पर दिग्गज अदाकारा ने कहा, 'अब मुझे इसका एहसास नहीं होता. मुझे बेशक बच्चे पैदा करने के लिए पति मिल भी जाए, लेकिन यह मेरी जिंदगी के लक्ष्यों और मूल्यों के साथ न्याय नहीं होगा.'
रिश्तों में खुद को झोंक देती हैं रेखा
रेखा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मैं ऐसी औरत नहीं हूं जो एक व्यक्ति के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दूं. अगर मेरा बच्चा होता तो शायद मेरा सारा ध्यान सिर्फ उसी पर रहता, मैं किसी और चीज के लिए वक्त या ऊर्जा नहीं दे पाती.' रेखा ने यह भी कहा था कि वह किसी भी रिश्ते में पूरी तरह खुद को झोंक देती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी शख्सियत हूं जो रिश्ते में सबकुछ देती हूं. मैं उनका बिस्तर बनाती, उनके कपड़े चुनती, उनका लंच पैक करती और उनका बहुत ध्यान रखती.'
मां की तरह अकेलापन
गौरतलब है कि रेखा ने भी अपनी मां की ही तरह जिंदगी में अकेलेपन का दर्द झेला है. वैसे तो रेखा का नाम उनके लंबे फिल्मी सफर के दौरान कई सितारों के साथ जोड़ा गया, इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शुमार है. वहीं, विनोद मेहरा के साथ भी उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें अक्सर ही सुनने के मिलती रहती हैं. कई अफवाहें उड़ने के बाद आखिरकार रेखा ने भी एक दिन घर बसाने का फैसला कर लिया. उन्होंने 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली.
Chunari Chunari remake: वरुण धवन पर रीक्रिएट हो रहा गाना, भड़के सिंगर ने कही ऐसी बात
पति ने की थी आत्महत्या
हालांकि, कुछ ही समय बाद मुकेश का निधन हो गया और रेखा की यह शादी सालभर भी न चल पाई. मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी. इस वजह से लोगों ने रेखा को कोसना शुरू कर दिया. रेखा एक बार फिर से अकेली हो गई थीं. इसके बाद रेखा ने फिर कभी शादी नहीं की. वह आज अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ मुंबई में रहती हैं.