इस फिल्म को देखने के बाद 4 घंटे तक रोती रही थीं जेम्स कैमरून की बीवी, आखिर में लिया ये फैसला
Advertisement
trendingNow12677506

इस फिल्म को देखने के बाद 4 घंटे तक रोती रही थीं जेम्स कैमरून की बीवी, आखिर में लिया ये फैसला

जेम्स ने बताया कि जब उनकी पत्नी सूजी एमिस कैमरून ने पहली बार 'अवतार 3' के शुरुआती सीन को देखा, तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं और चार घंटे तक रोती रहीं. 

 

जेम्स कैमरून
जेम्स कैमरून

Avatar: Fire and Ash: ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून की अपकमिंग फिल्म 'अवतार 3' या 'अवतार: फायर एंड ऐश' सुर्खियों में बनी हुई है.जेम्स ने बताया कि जब उनकी पत्नी सूजी एमिस कैमरून ने पहली बार 'अवतार 3' के शुरुआती सीन को देखा, तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं और चार घंटे तक रोती रहीं. 

घंटों तक रोती रहीं वाइफ

एम्पायर मैगजीन से बातचीत में कैमरून ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी को साइंस-फिक्शन फिल्म का शुरुआती भाग दिखाया,तो वह इमोशनल हो गईं और खुद को रोने से नहीं रोक पाईं.वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया,'मेरी पत्नी ने फिल्म देखी. हालांकि, मैं उसे कुछ हिस्से नहीं दिखा रहा था. लेकिन देखने के बाद वह भावुक हो गईं और चार घंटे तक रोती रहीं. वह खुद को संभालने की कोशिश करती रहीं... मगर उसके आंसू नहीं रुक रहे थे. आखिर में मैंने कहा,'हनी, सॉरी,अब हमें सो जाना चाहिए, हम इस बारे में फिर कभी बात करेंगे.'

कहानी को रखा गया सीक्रेट

'फायर एंड ऐश' कैमरून की 'अवतार' फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग है. फिल्म की कहानी को निर्माताओं ने अभी सीक्रेट रखा है. हालांकि,निर्देशक ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म 'द वे ऑफ वॉटर' से लंबी होगी,जो तीन घंटे और 12 मिनट की थी. कैमरून ने डी23 (डिज्नी 1923) प्रेजेंटेशन का जिक्र करते हुए कहा,'आप फिल्म में उस पेंडोरा को देखेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.'

12 साल बाद चैंपियन्स ट्रॉफी जीती टीम इंडिया, फाइनल मैच से पहले ही इस सिंगर ने दे दिया था ट्रिब्यूट; कॉन्सर्ट में पहनी विराट के नाम की जर्सी

कौन-कौन है इसमें

 

फ्रैंचाइजी में ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई एक्टर सैम वर्थिंगटन और अमेरिकी एक्ट्रेस जो सलदाना हैं, जो 'अवतार' और 'अवतार 2' के अपने किरदार को निभाते नजर आएंगे.फिल्म में सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, ब्रिटेन डाल्टन, जैक चैंपियन, बेली बास, जोएल डेविड मूर, एडी फाल्को और दिलीप राव भी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल थिएटर में दस्तक दे सकती है.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal 
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;