साबरमती ट्रेन हादसे की 23वीं बरसी, एकता कपूर ने कहा- 'कुछ कहानियां सिर्फ....'
Advertisement
trendingNow12663623

साबरमती ट्रेन हादसे की 23वीं बरसी, एकता कपूर ने कहा- 'कुछ कहानियां सिर्फ....'

Ekta Kapoor: एकता कपूर ने कहा कि ‘कुछ कहानियां सिर्फ फिल्मों से ज्यादा होती हैं.’ फिल्म की यात्रा पर विचार करते हुए, एकता ने कहा कि कुछ कहानियां सिर्फ फिल्मों से ज्यादा बढ़कर होती हैं, वे जिम्मेदारियां होती हैं.

Ekta Kapoor
Ekta Kapoor

Ekta Kapoor: साल 2002 के दुखद गोधरा ट्रेन हादसे की 23वीं बरसी पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने 'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ‘कुछ कहानियां सिर्फ फिल्मों से ज्यादा होती हैं.’ फिल्म की यात्रा पर विचार करते हुए, एकता ने कहा कि कुछ कहानियां सिर्फ फिल्मों से ज्यादा बढ़कर होती हैं, वे जिम्मेदारियां होती हैं. साबरमती रिपोर्ट एक ऐसा ही प्रयास है, जहां हमने सच्चाई को सामने लाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि हम इस विषय को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ संभालें.

एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा 
'साबरमती रिपोर्ट' में एक जिद्दी पत्रकार की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक घटना के बारे में नहीं है. यह देश और लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में हैं. कैसे इतने सारे लोगों ने प्रभावित परिवारों के बारे में सोचे ब‍िना इस त्रासदी का इस्तेमाल अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए किया. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा 9/11 है. ऐसी शक्तिशाली कहानी का हिस्सा बनना वाकई एक विनम्र अनुभव रहा है. प्रधानमंत्री का समर्थन और पूरे देश से मिली प्रतिक्रिया ने मुझे महसूस कराया कि समाज को प्रतिबिंबित करने वाली सिनेमा के लिए अभी भी जगह है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बता दें कि दूरदर्शी धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राशि खन्ना और रिधि डोगरा ने भी दमदार अभिनय किया है. यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए अग्निकांड पर आधारित है. 'द साबरमती रिपोर्ट' एक पत्रकार की कहानी है, जो गुजरात में 2002 में गोधरा में ट्रेन में आग लगाने की घटना की जांच करता है. सालों बाद, एक और रिपोर्टर को उसकी छिपी हुई रिपोर्ट का पता चलता है. वे शक्तिशाली व्यक्तियों से जुड़ी एक साजिश का पर्दाफाश करते हैं, जो सच्चाई की तलाश में धमकियों का सामना करते हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं से प्रशंसा मिली.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;