Ekta Kapoor के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की मेन लीड स्मृति ईरानी को लेकर बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस शो के दूसरे सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है.
Trending Photos
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल पर टीवी पर एक ऐसा शो आया था जिसने टेलीविजन की दुनिया ही बदल दी थी. इस शो में नजर आए सारे किरदार अमर हो गए और लोगों को घरों का हिस्सा बन गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की. ये शो एक बार फिर से आने वाला है जिसका ऐलान खुद एकता कपूर ने किया. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस शो से सालों बाद फिर से स्मृति ईरानी कमबैक कर रही हैं.यहां तक कि एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है.
स्मृति ईरानी ने साइन किए पेपर्स
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' के लिए स्मृति ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. खबर के मुताबिक 8 जून को स्मृति ईरानी एकता कपूर से मिलीं और पहली बार इस शो आधिकारिक तौर पर जुड़ीं. हालांकि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि स्मृति ईरानी ने इस शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. वो भी जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ. रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया का मिहिर का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय ने भी शूट शुरू कर दिया है. हालांकि इन खबरों को टीम ने खारिज किया.
एकता कपूर के घर पहुंचीं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें स्मृति ईरानी को एकता कपूर के घर पर स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस शो के 150 एपिसोड बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. खबर तो ये भी है कि इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकता है. लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इस सीरियल में कई और सितारे भी कमबैक कर सकते हैं. आपको बता दें, 'क्योंकि सास भी कभी थी' सीरियल 8 साल तक टीवी पर राज किया था. ये साल 2000 में टेलीकास्ट हुआ था और 2008 तक चला.फिलहाल, इस शो में तुलसी वीरानी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी अब टीवी को छोड़ राजनीति से सालों पहले जुड़ गई थीं.