Kapil Sharma Trolling: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते खूब ट्रोल हो रहे हैं. कपिल ने सोशल मीडिया पर जॉगिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
Trending Photos
Kapil Sharma Jogging Video: जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. कपिल इन दिनों वेकेशन पर हैं और वहां एक वीडियो शेयर किया है. सामने आया ये वीडियो मिनटों में ही वायरल हो गया है. दरअसल इसमें कपिल जॉगिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो से साफ दिख रहा है कि वो किसी पहाड़ी जगह पर छुट्टियां मनाने पहुंचे हुए हैं. बता दें कि एक ओर कॉमेडियन के ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ हो रही है तो वहीं कुछ लोग उन्हें 'फेक' और 'नौटंकीबाज' का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा?
जॉगिंग करते दिखे कपिल शर्मा
लेटेस्ट वीडियो में कपिल शर्मा ब्लैक और ऑरेंज कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. हेडफोन लगाए हुए कपिल शर्मा अपनी ही धुन में जॉगिंग करते दिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी चोरी पकड़ते हुए नजर आए. ये लोग कपिल से सवाल करने में लगे हुए हैं कि अगर आप जॉगिंग पर निकले हो तो कैमरा लेकर क्यों गए? पोस्ट शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'अपने आपको और पुश करो, प्रकृति आपके साथ है.' कपिल के इस वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं उन्हें ढाई लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
बुरी तरह हो गए ट्रोल
कपिल शर्मा अक्सर ट्रोल्स के हत्थे चढ़ जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. सामने आए वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया है, 'दिखावे के लिए वीडियो बना रहे हो और कैमरा बंद होते ही तुम कार में बैठ जाओगे.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'तुमको नेचर को महसूस करना है तो पहले अपना हेडफोन उतारो. बता दें कि कपिल अक्सर विवादों में फंसते हैं और यही वजह है कि उन्हें कॉमेडी वर्ल्ड का कंट्रोवर्सी किंग कहा जाता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा जल्द ही 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आएंगे. इन दिनों कपिल सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर पोस्टर रिलीज करते रहते हैं.