‘हम पांच’ से लेकर ‘साबरमती रिपोर्ट’ तक... एकता कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, कुछ ऐसा रहा उनका ये शानदार सफर
Advertisement
trendingNow12687466

‘हम पांच’ से लेकर ‘साबरमती रिपोर्ट’ तक... एकता कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, कुछ ऐसा रहा उनका ये शानदार सफर

Ekta Kapoor: टीवी की दुनिया से लेकर फिल्मों और ओटीटी की दुनिया पर राज करने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो चुके हैं और इन 30 सालों में उनका सफर कैसा रहा चलिए जानते हैं.

Ekta Kapoor Completes 30 Years In Industry
Ekta Kapoor Completes 30 Years In Industry

Ekta Kapoor Completes 30 Years In Industry: 30 साल पहले, एक यंग लड़की ने बिना किसी गॉडफादर के एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा. उसके पास न तो कोई आसान रास्ता था और न ही कोई सपोर्ट, सिर्फ सपनों से भरी सोच और उन्हें पूरा करने का जज़्बा था. ये लड़की कोई नहीं बल्कि एकता आर कपूर थीं, जो आज भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक हैं. उन्होंने तीन दशकों तक अपनी जगह न सिर्फ कायम रखी, बल्कि इस इंडस्ट्री को नए आयाम भी दिए.

अपनी मेहनत और दूरदृष्टि से उन्होंने हर बार कुछ नया और अलग करने की कोशिश की. अगर भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक साम्राज्य होता, तो उसकी रानी एकता कपूर होतीं. उन्होंने ‘हम पांच’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे अनगिनत शोज से टेलीविजन को नया रूप दिया. उनकी कहानियों में महिलाओं को सिर्फ सपोर्टिंग रोल तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि आत्मनिर्भर, मजबूत और महत्वाकांक्षी दिखाया गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

टीवी-फिल्मों से निकल कर OTT पर बनाई पहचान 

जब फेमिनिज़्म की चर्चा आम नहीं थी, तब एकता इसे अपनी कहानियों के जरिए लाखों घरों तक पहुंचा रही थीं. उनकी सोच हमेशा आगे रही और उनके बनाए शोज को हर कोई पसंद करता था और आज भी करता है. एकता कपूर की सफलता सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं रही. जब भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की शुरुआत हुई तब ही उन्होंने इसके आने वाले भविष्य को भाप लिया था और ALT Balaji की शुरुआत की. उन्होंने डिजिटल कंटेंट की उस दुनिया की नींव रखी, जहां नए और बोल्ड कंटेंट को जगह मिल सके. 

हर तरह के कंटेंट को बनाने का करती हैं काम

जब बाकी इंडस्ट्री इस बदलाव को समझने की कोशिश कर रही थी, तब एकता पहले ही नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए कंटेंट तैयार कर रही थीं. यही वजह है कि वे हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रहती हैं. एकता कपूर की खासियत ये है कि वे सिर्फ एक वर्ग के लिए कंटेंट नहीं बनातीं, बल्कि हर उम्र और समाज के लोगों के लिए कहानियां गढ़ती हैं. उनकी कहानियां गांवों से लेकर महानगरों तक, जनरेशन X से लेकर जनरेशन Z तक, हर किसी से जुड़ती हैं. 

इस एक्टर ने 250 फिल्मों में किया काम, लेकिन बेहद दर्दनाक रहा अंत, अर्थी पर चढ़े थे सिर्फ 3 फूल, अंतिम संस्कार तक में कोई नहीं हुआ था शामिल

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

हमेशा लाती हैं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कहानियां

मनोरंजन की दुनिया में आमतौर पर अभिनेता और सितारे किसी प्रोजेक्ट की पहचान होते हैं, लेकिन एकता खुद एक ब्रांड बन चुकी हैं. दर्शक सिर्फ उनके शोज और फिल्मों को नहीं देखते, बल्कि उन पर भरोसा भी करते हैं. यही एकता की सबसे बड़ी ताकत है. एकता ने हमेशा नई और चुनौतीपूर्ण कहानियां बनाने का जोखिम उठाया. उन्होंने ऐसी कहानियां बनाई, जिनसे बाकी निर्माता बचते थे. फिर चाहे वो ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्म हो, जो महिलाओं की दोस्ती और स्वतंत्रता को दिखाती है. 

Gen Z से लेकर Gen Alpha तक बनाई पहचान 

या फिर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’, जो महिलाओं की दबी इच्छाओं को उजागर करती है. एकता ने हमेशा सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ा और उन कहानियों को मंच दिया, जिन्हें लोग नजरअंदाज करते थे. अब जब एकता अपने करियर के चौथे दशक में एंट्री मार चुकी हैं तो यह साफ है कि वे सिर्फ समय के साथ नहीं चलतीं, बल्कि समय को अपने मुकाबिक मोड़ती हैं. 90 के दशक और 2000 के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, उन्होंने सहजता से Gen Z की दुनिया में कदम रखा और अब Gen Alpha के लिए भी कंटेंट तैयार कर रही हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;