11 साल बाद इतना बदल गए 'जोधा अकबर' टीवी शो के 'बादशाह', फोटो देख फैंस भी पहचानने में हुए नाकामयाब
Advertisement
trendingNow12677692

11 साल बाद इतना बदल गए 'जोधा अकबर' टीवी शो के 'बादशाह', फोटो देख फैंस भी पहचानने में हुए नाकामयाब

Jodha Akbar Actor Rajat Tokas: क्या आपको टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' के बादशाह याद हैं? दरअसल, रजत टोकस को बादशाह का रोल निभाते हुए देखा गया था और उन्हें इस रोल से काफी फेम मिला था. हालांकि, रजत काफी लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. 11 साल बाद आप 'बादशाह' को पहचान भी नहीं पाएंगे. 

Jodha Akbar Actor Rajat Tokas
Jodha Akbar Actor Rajat Tokas

Jodha Akbar Actor Rajat Tokas: टीवी का फेमस सीरियल 'जोधा अकबर' को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था. ये टीवी शो साल 2013 में आया था, लेकिन 12 साल बाद भी इस शो के बादशाह को लोग भूल नहीं पाए हैं. इस सीरियल में बादशाह का रोल रजत टोकस ने निभाया था. रजत टोकन ने कई फेमस सीरियल में काम किया है, फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था. काफी बखूबी से उन्होंने सभी किरदार निभाए थे. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं. अगर आप भी रजत टोकस के फैन हैं और काफी दिनों से उनकी कुछ खबर नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए रजत की ताजा तस्वीरें लेकर आए हैं. 

मासूम स्माइल ने खींचा ध्यान 
बता दें कु कुछ समय पहले एक्टर रजत टोकस ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस ने काफी प्यार दिया है. लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये वहीं बादशाह हैं. हालांकि उनकी मासूम सी स्माइल हर किसी का ध्यान खींच रही हैं और फैंस को दीवाना बना रही है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

तस्वीर पर फैंस जमकर दे रहे रिएक्शन 
रजत टोकस इन तस्वीरों में नीले रंग की स्वेटर्शट में नजर आ रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रजत ने कोई कैप्शन नहीं दिया है. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा कि 'बादशाह आपकी स्माइल को किसी की नजर ना लगे.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आज कब वापस पर्दे पर नजर आएंगे.' वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि 'मैं आपका काफी बड़ा फैन हूं, प्लीज जोधा अकबर 2.' कुछ यूजर्स बोले कि 'हम आपको बिग बॉस में देखना चाहते हैं.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

साल 2015 में की थी गर्लफ्रेंड से शादी 
बता दें कि रजत टोकस ने साल 2015 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सृष्टि नैयर से शादी की थी. इस वक्त एक्टर अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;