Jodha Akbar Ruqaiya Begum: टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' को फैंस ने काफी पसंद किया था. इस सीरियल में हर किरदार को फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिला था. सीरियल जोधा अकबर में रुकैया बेगम का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस 11 सालों में काफी बदल गई हैं. लेटेस्ट तस्वीरें देख आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह वही रुकैया बेगम हैं.
Trending Photos
Jodha Akbar Ruqaiya Begum: टीवी की दुनिया में कई ऐसे किरदार होते हैं, जो दर्शकों को हमेशा के लिए याद रह जाते हैं. उन्हीं में से एक किरदार था टीवी सीरियल जोधा अकबर की बेगम रुकैया का. उन्होंने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीता था. रुकैया बेगम महारानी थीं और अकबर उनसे बेहद प्यार करते थे. शो में उन्हें बहुत जिद्दी और अड़ियल किस्म की बेगम के किरदार में दिखाया गया था. बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम लवीना टंडन है. लवीना ने अपने इस किरदार से काफी पॉपुलैरिटी पाई थी. हालांकि, अगर आप रुकैया बेगम को इस समय देखेंगे, तो आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि ये वही रुकैया बेगम हैं.
11 साल में काफी बदल गई रुकैया बेगम
दरअसल, लवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 236K फॉलोअर्स हैं. लवीना अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. लवीना के इंस्टाग्राम पर उनकी काफी सारी बोल्ड और हॉट तस्वीरें देखने को मिलेंगी. उनकी तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. लवीना की तस्वीरों को देख आप कहेंगे कि रुकैया बेगम कितना बदल गई हैं. कभी उन्हें स्विमसूट में देखा जाता है, तो कभी उन्हें साड़ी लुक में देखा जाता है. उनके ऊपर हर एक लुक काफी कमाल का लगता है.
जोधा अकबर की रुकैया बेगम उर्फ लवीना टंडन की तस्वीरों को फैंस दिल खोलकर लाइक करते हैं. उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स की बरसात भी होने लगती है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ओएमजी, कितनी खूबसूरत लग रही हो आप. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आपके सामने तो जोधा भी फीकी नजर आती है. अन्य यूजर ने लिखा कि आप इतनी खूबसूरत क्यों हैं.
बता दें कि लवीना टंडन के नेगेटिव किरदार को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था. 11 साल बाद लवीना को पहचानना काफी मुश्किल है. अब भी लवीना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं.