Ankita Lokhande Supports Premanand Maharaj: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज लव और अरेंज मैरिज पर पूछे गए सवाल का जवाब देते नजर आए. लेकिन, महाराज जी की कुछ बातें लोगों को इतनी बुरी लग गई कि वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. अब इसे लेकर अंकिता लोखंडे और राजीव अदतिया ने रिएक्ट किया है. ये दोनों प्रेमानंद महाराज के सपोर्ट में उतरे और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
राजीव ने लिखा ये पोस्ट
राजीव ने प्रेमानंद महाराज के इस वायरल वीडियो को शेयर किया. साथ ही कमेंट में लिखा- 'बिल्कुल सही कहा है. कान खोलो.' इन्होंने लड़की और लड़के दोनों के बारे में बोला है. वो जो भी कह रहे हैं वो एकदम सच है. प्रोमानंद महाराज को पूरा समर्थन. इस मुश्किल दौर में उनके जैसे लोग आध्यात्म की सरलता को वापस लाते है. इन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला हमसे.
सपोर्ट में आईं अंकिता
राजीव के बाद अंकिता भी प्रेमानंद महाराज के सपोर्ट में उतरीं. अंकिता ने राजीव के वीडियो को शेयर किया और सोशल मीडिया पर अपना समर्थन दिया.
क्या है माजरा?
दरअसल, प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा गया कि आजकल बच्चे चाहे अपनी मर्जी से शादी करें या मां बाप की मर्जी से. किसी भी परिस्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते. इसका जवाब देते हुए महाराज ने कहा- 'अच्छे आएंगे कैसे. आजकल बच्चे और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है. हमारी माताओं और बहनों का पहले रहन सहन देखो. हमारे गांव में एक बहुत बूढ़ी थीं लेकिन सिर पर पल्ला नाक तक रहता था. आजकल देखो बच्चे कैसी पोशाक पहन रहे हैं. कैसा आचरण कर रहे हैं. एक लड़के या लड़की से ब्रेकअप. फिर दूसरे से और फिर तीसरे. मान लोग हमें चार होटल का खाना खाने की आदत पड़ गई है तो घर की रसोई की खाना कहां अच्छा लगेगा.'