KBC 17: अमिताभ बच्चन के सुपरहिट क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के हर सीजन के लिए दर्शक एक्साइटेड रहते हैं. अब जल्द ही शो का नया सीजन आने वाला है. इसी बीच अब खबर आई है कि इस बार सलमान खान होस्ट के तौर पर दिखेंगे. ऐसे में चलिए पहले इस वायरल खबर का पूरा सच जान लेते हैं.
Trending Photos
KBC 17: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते आ रहे हैं. हाल ही में 'केबीसी 17' का रजिस्ट्रेशन का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें बिग बी को देख उनके सभी चाहने वाले खुश हो गए. हालांकि, इसी बीच खबरें आने लगीं कि इस बार केबीसी का सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनकी जगह सुपरस्टार सलमान खान ने ले ली है. इस खबर से बेशक दंबग खान के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन बिग बी के फैंस निराश हो गए हैं. हालांकि, इस वायरल खबर का सच अब सामने आ गया है.
क्या बिग बी कर रहे हैं केबीसी को अलविदा?
'कौन बनेगा करोड़पति' की पहचान ही अमिताभ बच्चन से है. उनके बिना फैंस के लिए यह शो अधूरा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को केबीसी में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट बताया है. कहा जा रहा है कि बिग बी ने अब इस शो को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने पहले ही इस शो के सिलसिले में सलमान से बात कर ली है. अब अगर सब ठीक रहा तो वह केबीसी के नए होस्ट हो सकते हैं. वहीं, बिग बी ने निजी कारणों से शो छोड़ने का फैसला किया है.
शाहरुख ने भी किया था केबीसी होस्ट
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह बन चुके हैं. ऑडियंस उन्हें बहुत पसंद भी करती है. ऐसे में वह बिग बी की जगह ले सकते हैं. हालांकि, सुपरस्टार शाहरुख खान भी एक वक्त पर केबीसी के होस्ट के तौर पर नजर आए थे, लेकिन लंबे वक्त तक वह दर्शकों को अपने साथ बांधकर नहीं रख पाए, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ही दोबारा शो में होस्ट के तौर पर नजर आए.
ऐश्वर्या ने मारी थी इस फिल्म को ठोकर! जमकर हुआ विरोध, बॉक्स ऑफिस पर बनी ब्लॉकबस्टर
क्या है पूरा सच
दूसरी ओर इस खबर की सच्चाई भी सामने आ गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी टीवी से जुड़े एक सूत्र ने बातचीत में इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है. सूत्रों ने कहा है कि 'केबीसी' को अब भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते हुए नजर आएंगे, सलमान खान उन्हें रिप्लेस नहीं कर रहे. इतना ही नहीं, 'केबीसी 17' की होस्टिंग के लिए इसके मेकर्स ने किसी से भी कभी कोई बात नहीं की है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि मेकर्स बिग बी को रिप्लेस कर दें. इस तरह की खबरें हैरान करने वाली हैं.