ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी चर्चा, राजनाथ करेंगे नेतृत्व, पीएम मोदी के बोलने की भी संभावना
Advertisement
trendingNow12854951

ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी चर्चा, राजनाथ करेंगे नेतृत्व, पीएम मोदी के बोलने की भी संभावना

Lok Sabha: अगले हफ्ते यानी सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 16 घंटों का समय तय किया गया है. 

ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे होगी चर्चा, राजनाथ करेंगे नेतृत्व, पीएम मोदी के बोलने की भी संभावना

Operation Sindoor: संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में अगले हफ्ते 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा होगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा में सोमवार को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी. 

रिजिजू ने कहा,'आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई और यह दोहराया गया कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. आज यह फैसला लिया गया है कि सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी.' इसके लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है. इसके अलावा राज्यसभा में मंगलवार को इसी मुद्दे पर चर्चा होगी. 

विपक्ष कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है

रिजिजू ने यह भी कहा,'विपक्ष कई मुद्दे उठाना चाहता है, लेकिन पहले ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा होगी, यह तय हुआ है.' उन्होंने आगे कहा,'सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा नहीं की जा सकती. विपक्ष ने कई मुद्दे उठाए हैं, जैसे बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास और अन्य. हमने उन्हें बताया है कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद हम तय करेंगे कि किन मुद्दों पर चर्चा होगी.'

विपक्ष लगातार कर रहा हंगामा

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री बताया,'मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने अनुरोध किया था कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. सरकार ने कहा कि हम इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं. विपक्ष पहले दिन से ही संसद में हंगामा कर रहा है और संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है और सदन को चलने नहीं दे रहा है. संसद के मानसून सत्र के पहले हफ्ते में हम सिर्फ एक बिल पास कर  पाए हैं. मैं सभी विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही बाधित न करने का आग्रह करता हूं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;