ड्रग्स, DJ और ... चुपके से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण! 100 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो भी मिले
Advertisement
trendingNow12855474

ड्रग्स, DJ और ... चुपके से हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण! 100 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो भी मिले

अब हम ड्रग्स वाले धर्मांतरण का DNA टेस्ट करेंगे. हमारे देश में एक ऐसा धर्मांतरण गैंग एक्टिव है जो कहता है ड्रग्स लो और धर्म बदलो. यानी ये गैंग ड्रग्स देकर धर्मांतरण की साजिश रचता है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भारत में धर्मांतरण के लिए एक साथ कई तरीकों का इस्तेमाल हो रहा है. हालिया खुलासे के मुताबिक देश में एक ऐसा धर्मांतरण गैंग एक्टिव है जो कहता है ड्रग्स लो और धर्म बदलो. यानी ये गैंग ड्रग्स देकर धर्मांतरण की साजिश रचता है. ये साजिश देश के लिए और समाज के लिए बेहद खतरनाक है. पिछले 24 घंटे में देश के दो शहरों से धर्मांतरण के दो नए मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. 

धर्मांतरण के दो नए मॉड्यूल

पहला मॉड्यूल - ड्रग्स की लत के बाद धर्मांतरण.

दूसरा मॉड्यूल - ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण.

ये दोनों मॉड्यूल कैसे काम करते थे और हिंदू लड़कियों को कैसे कैसे ऑफर देकर इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया था आपको हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में बताते हैं.

ड्रग्स पार्टी... डीजे और चुपके से धर्मांतरण

आधी रात के चकाचौंध में धर्मांतरण वाले शिकारी हिंदू लड़कियों को अपने माया जाल में फंसाने की फिराक में थे. धर्मांतरण का मानो एक खुला ऑफर चल रहा था. धर्म बदलो और ड्रग्स लो. क्या था ये मॉड्यूल और इसे कैसे चलाया जा रहा था. इसे समझने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए की इसका खुलासा कैसे हुआ?

फोन में लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो

कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग तस्करों को पकड़ा था. तस्करों ने ये खुलासा किया की उन्हें संपन्न घरों की हिंदू लड़कियों को फ्री में नसा करवाने का काम दिया गया है. इन दोनों ड्रग तस्करों ने पुलिस को इस गैंग के मास्टरमाइंड शाहवर और यासीन के बारे में बताया.

तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से पुलिस को 3 ग्राम से ज्यादा MD ड्रग्स मिले. लेकिन डॅग्स से ज्यादा अहम चीज इन आरोपियों के फोन से मिली. पुलिस को इनके फोन से 100 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो मिले. जिसमें ड्रग्स देकर लड़कियों से अश्लील हरकतें करवाई जा रही हैं.

दरअसल इस धर्मांतरण के ड्रग्स म़ॉड्यूल के जरिये सबसे पहले हिंदू लड़कियों को चिन्हित किया जाता था.

फिर पार्टियों में उनके पास जाकर उन्हें नशा करवाया जाता था.

आरोपी उनसे दोस्ती कर के उन्हें धीरे धीरे ड्रग्स का आदी बना देते.

और उसके बाद ड्रग्स की लालच में लड़कियों से अश्लील हरकतें करवाते थे.

ड्रग्स की लालच में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवाते थे.

ड्रग्स के बदले धर्मांतरण के इस खेल का मुद्दा मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी उठाया है. साथ ही उन्होंने आरोपियों के हाईप्रोफाइल कनेक्शन का भी जिक्र किया है. लेकिन अब आखिरकार इस खेल के मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण

धर्मांतरण का ये खेल आपके-हमारे बीच ही चल रहा है. लिहजा इससे सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि ऐसे एक नहीं बल्कि कई मॉड्यूल चल रहे हैं. धर्मांतरण का अगला मॉड्यूल है ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण.

दरअसल ऑनलाइन गेम फ्री फायर पर जबलपुर की एक नाबालिग लडकी की दोस्ती पूजा से हुई. गेम के जरिये उसने पीड़िता को मुंबई बुलाया. लेकिन पीड़िता जब वहां पहुंची तो वहां पूजा नहीं बल्कि तनवीर था. गेम में तनवीर ही पूजा नाम से पीड़िता से बात कर रहा था. तनवीर पीड़िता को दुबई भेजने की फिराक में था. लेकिन पीड़िता को इसकी भनक लग गई और वो किसी तरह बचकर रेलवे पुलिस के पास पहुंच गई.

पीड़िता को तो पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया और आरोपी तनवीर की तलाश जारी है. लेकिन यहां बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर इस तरह के गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिये आखिर कौन धर्मांतरण का खेल खेल रहा है. अभी तक इन गेमिंग एप्स के जरिये कितनी लड़कियों को शिकार बनाया गया, सवाल बड़ा और बेहद गंभीर है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;