Operation Sindoor: ऑपरेशन में सुखोई-30MKI राफेल और मिराज-2000 जैसे घातक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया. इनसे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, क्रिस्टल मेज-2, रैम्पेज और स्कैल्प जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया.
Trending Photos
India Pakistan Border: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारतीय सुरक्षा बलों का पराक्रम देखा. इस पर अभी तक चर्चा होती रहती है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि सिर्फ 50 से भी कम एयर-लॉन्च हथियारों के जरिए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की सैन्य हेकड़ी तोड़ दी गई. मई 7 से 10 के बीच चले इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के वायुसेना अड्डों और रडार ठिकानों को निशाना बनाया गया. नतीजा ये हुआ कि परमाणु धमकी देने वाले पाकिस्तान को शांति की गुहार लगानी पड़ी.
भारतीय वायुसेना की रणनीति और ताकत का परिचय:
असल में इस ऑपरेशन में सुखोई-30MKI राफेल और मिराज-2000 जैसे घातक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया. इनसे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, क्रिस्टल मेज-2, रैम्पेज और स्कैल्प जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. ये हमले बेहद सटीक और रणनीतिक थे. इसमें कई ठिकाने पाकिस्तान के परमाणु और कमांड सेंटर के नजदीक स्थित थे.
ड्रोन से नहीं, फाइटर जेट से होती है असली मार
एयर मार्शल तिवारी ने कहा कि भले ही आज के दौर में ड्रोन की चर्चा हो रही है. लेकिन मैनयुक्त लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता..रणनीतिक दबाव और प्रतिद्वंद्वी पर कूटनीतिक प्रभाव कहीं ज्यादा होता है. ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि कैसे मानवयुक्त विमानों से दुश्मन को बातचीत की टेबल पर लाया जा सकता है.
भारतीय सेना हर समय तैयार.. युद्ध में दूसरा स्थान नहीं होता
वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी इस मौके पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी रणनीतिक तौर पर जारी है और सेना को हर समय 24x7 उच्चतम स्तर की तत्परता बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि युद्ध में कोई रनर-अप नहीं होता. या तो आप जीतते हैं या खत्म हो जाते हैं.
पाकिस्तान को नई लाल रेखा दिखा चुका है भारत
वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब पाकिस्तान की परमाणु धमकियों से नहीं डरता और आतंकवादी हमलों के जवाब में आगे भी सीधा और करारा जवाब देता रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब एयरोस्पेस पावर को न केवल एक रक्षात्मक बल्कि निर्णायक रणनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
FAQ
Q1: ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
Ans: यह भारतीय वायुसेना द्वारा मई 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ किया गया सटीक और सीमित हवाई अभियान है.
Q2: इस ऑपरेशन में कितने हथियारों का इस्तेमाल हुआ?
Ans: केवल 50 से भी कम एयर-लॉन्च हथियारों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया.
Q3: ऑपरेशन सिंदूर का पाकिस्तान पर क्या असर पड़ा?
Ans: पाकिस्तान को बातचीत की टेबल पर आना पड़ा और उसने शांति की अपील की.
Q4: इसमें कौन-कौन से भारतीय लड़ाकू विमान शामिल थे?
Ans: ऑपरेशन में सुखोई-30MKI, राफेल और मिराज-2000 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया.