Weather Update: इन दिनों देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Today Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में इन दिनों बादल छाए हुए हैं. लगातार कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में करई राज्यों में झमाझम बादल बरसे हैं, इस दौरान कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पूर्वी ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और बिहार के कई इलाकों में 7-20 सेमी तक की बारिश दर्ज की गई. चलिए जानते हैं कि बाकी राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक त्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के इलाकों में कम दबाव क्षेत्र बना है, जिससे झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओ्डिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 26 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़, कोंकण और विदर्भ समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 26-27 जुलाई 2025 तो वहीं पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई 2025 को भारी बारिश की संभावना जताई दई है. अगले 4-5 दिनों में मॉनसून एक्टिव रह सकता है.
ये भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति एनक्लेव से भी विदा लेंगे जगदीप धनखड़, अब कैसा बंगला मिलेगा?
अगले 24 घंटों में यहां बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गोवा, तटीय कर्नाटक, कोंकण, दक्षिण गुजरात और केरल में भी भारी बारिश होने की संभावना है. सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल,जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है.
नॉर्थ ईस्ट में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले 4 दिन तक भारी बारिश की संभावना है. जिसमें 26-27 जुलाई 2025 तक अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार 26 जुलाई 2025 को भारी बारिश हो सकती है. नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.