तुरंत मेरे खिलाफ करो FIR.. अचानक डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से ऐसा क्यों कह दिया?
Advertisement
trendingNow12856053

तुरंत मेरे खिलाफ करो FIR.. अचानक डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से ऐसा क्यों कह दिया?

Ajit Pawar: अजित पवार ने यह भी कहा कि यदि वे खुद भी विकास में रुकावट बनते हैं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया जाए. उन्होंने कहा कोई बीच में आता है तो कार्रवाई करो.. चाहे वह मैं ही क्यों न हूं.

तुरंत मेरे खिलाफ करो FIR.. अचानक डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से ऐसा क्यों कह दिया?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अचानक नाराज दिख गए. शायद इसीलिए वे शनिवार सुबह एक्शन मोड में दिखे. वे सुबह 6 बजे पुणे के हिंजेवाड़ी स्थित राजीव गांधी आईटी पार्क पहुंचे और इलाके में नागरिक समस्याओं का जायजा लिया. दौरे के दौरान उन्होंने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि अगर कोई विकास कार्य में बाधा डालता है तो उस पर सरकारी काम में रुकावट की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए.

उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया जाए..
इतना ही नहीं अजित पवार ने यह भी कहा कि यदि वे खुद भी विकास में रुकावट बनते हैं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया जाए. उन्होंने कहा कोई बीच में आता है तो कार्रवाई करो.. चाहे वह मैं ही क्यों न हूं. इस बयान ने अधिकारियों और स्थानीय लोगों को चौंका दिया लेकिन उनके सख्त रवैये से यह स्पष्ट हो गया कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दरअसल हिंजेवाड़ी आईटी पार्क क्षेत्र में जलभराव.. अवैध निर्माण और यातायात की समस्याएं लंबे समय से लोगों को परेशान कर रही थीं. पवार ने इन सभी जगहों का निरीक्षण किया. जहां कथित रूप से अवैध निर्माण हो रखा है. कुछ स्थानीय लोग जब कार्रवाई रोकने की गुजारिश लेकर पहुंचे तो डिप्टी सीएम नाराज हो गए और पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे को मौके पर सख्त निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
बाद में पवार ने पुणे मेट्रो लाइन 3 और स्थानीय समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सोशल मीडिया पर उन्होंने जानकारी दी कि राजीव गांधी आईटी पार्क.. ट्रैफिक और अवैध निर्माण से जुड़ी समस्याओं पर प्रशासन को तेज़ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

FAQ
Q1: अजित पवार ने एफआईआर दर्ज करने को लेकर क्या निर्देश दिए?
Ans: उन्होंने कहा कि विकास में बाधा डालने वालों पर धारा 353 के तहत केस दर्ज किया जाए चाहे वह खुद ही क्यों न हों.

Q2: हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में क्या समस्या थी?
Ans: मानसून के चलते जलभराव की समस्या थी और अवैध निर्माण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

Q3: अजित पवार का यह दौरा किस समय शुरू हुआ?
Ans: अजित पवार सुबह 6 बजे ही हिंजेवाड़ी आईटी पार्क पहुंच गए थे निरीक्षण के लिए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;