Shama Parveen: ये सब एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. परवीन की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिला है कि आतंकी संगठन अब महिला स्लीपर सेल को भी सक्रिय कर रहे हैं.
Trending Photos
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने एक कामयाबी हासिल की है. उसने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से 30 वर्षीय शमा परवीन को गिरफ्तार किया है जो अलकायदा से जुड़े एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है. ATS के डीआईजी सुनील जोशी के मुताबिक परवीन सोशल मीडिया के जरिए अलकायदा से जुड़ी थी और संगठन की विचारधारा का प्रचार कर रही थी. यह गिरफ्तारी 29 जुलाई को खुफिया जानकारी के आधार पर की गई.
अब महिला स्लीपर सेल भी सक्रिय
असल में इससे पहले गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े चार अन्य आतंकियों को अहमदाबाद, दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किया था. ये सब एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. परवीन की गिरफ्तारी से यह भी संकेत मिला है कि आतंकी संगठन अब महिला स्लीपर सेल को भी सक्रिय कर रहे हैं.
Ahmedabad | Gujarat ATS arrested a woman named Sama Parveen (30) from Bengaluru, who was associated with Al Qaeda. Earlier, three terrorists were arrested: Sunil Joshi, DIG Gujarat ATS
(Pic Source: Gujarat ATS) pic.twitter.com/uzjK6LKpIo
— ANI (@ANI) July 30, 2025
इस बीच जांच में खुलासा हुआ है कि शमा परवीन व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अन्य संदिग्धों के संपर्क में थी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता चल सके. फिलहाल इस संबंध में पूछताछ जारी है.
FAQ
Q1: शमा परवीन को कहां से पकड़ा गया?
Ans: शमा को बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से 29 जुलाई को गिरफ्तार किया गया.
Q2: उस पर क्या आरोप हैं?
Ans: वह सोशल मीडिया के जरिए अलकायदा की विचारधारा फैला रही थी और आतंकियों से संपर्क में थी.
Q3: अब तक कितने लोग गिरफ्तार हो चुके हैं?
Ans: शमा समेत अब तक गुजरात ATS इस मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है.