Asaduddin Owaisi on Operation Sindoor: असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध खत्म हैं तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेला जा सकता है.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi on Operation Sindoor: मॉनसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर ऐतराज जताया. साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को जवाब दे दिया लेकिन यह उन 4 आतंकवादियों का देश में घुसकर हमारे लोगों को मारने की जवाबदेही किस की है? जिसकी भी है उस पर एक्शन लीजिए.
AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश पूरी तरह एकजुट था लेकिन सरकार उसका फायदा उठाने में नाकाम साबित हुई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों का मकसद है कि वो हमेशा भारत को कमजोर करें और अगर हम देश के अंदर एकजुट नहीं होंगे तो ये ताकतें अपने मकसद में कामयाब हो सकती हैं.
VIDEO | Speaking on Operation Sindoor in Lok Sabha, AIMIM MP Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) said, "You have stopped trade with Pakistan, closed your airspace, stopped their ships from entering our waters, then how will you play cricket match with Pakistan?"#OperationSindoor… pic.twitter.com/il2mBjJR2S
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025
ओवैसी ने आगे कहा कि देश में एकजुटता बहुत जरूरी है. अगर देश के अल्पसंख्यतों को बुल्डोजर और सांप्रदायिकता के जरिए निशाना बनाया जाता रहेगा तो हो सकता है कि पड़ोसी देशों में बैठी ताकतें अपने मकसद में कामयाब हो जाएं. उन्होंने कहा कि जब हमारे देश में एकजुटता होगी तो अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हैदराबाद सांसद ने सरकार से सवाल पूछते हुआ कहा कि अगर खून-पानी एक साथ नहीं बह सकते, आतंकवाद और बाचतीत एक साथ नहीं हो सकती तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेला जा सकता है? क्या आपका जमीर ये इजाजत देता है कि आप बैठकर मैच देखें? मेरा जमीर तो इसकी इजाजत नहीं देता. क्या आप पहलगाम में मरने वाले उन 25 लोगों के परिवार वालों को फोन करके कहने की हिम्मत रखते हैं कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट देखिए?
ओवैसी ने पूछा कि जवाबदेही किसकी है? साढ़े 7 लाख हमारी फौज सेंट्रल फोर्स है तो ये 4 चूहे कहां से घुसकर हमारे नागरिकों को मारे. जवाबदेही किस पर फिक्स होगी? एलजी पर फिक्स होगी तो उसे बरतरफ करिए (हटाइए). आईबी पर आती है तो उसपर भी एक्शन लीजिए. पुलिस पर आती है तो एक्शन लीजिए लेकिन आप ये सोच रहे हैं कि ऑपरेशन कर दिया और हम लोग भूल जाएंगे.
#WATCH | AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "...The President of that country (United States) invites the Army Chief of Pakistan and dines with him, whose speech killed our people... A 'gora' sitting in the White House will announce India's ceasefire? Is this your nationalism?" pic.twitter.com/EZvlohatHo
— ANI (@ANI) July 28, 2025
ओवैसी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान और इजरायल इस दुनिया में एक फेल स्टेट हैं. अफसोस मुझे इस बात का होता है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ को उस देश का राष्ट्रपति बुलाता और उसके साथ खाना खाता है, जिसे हम अपना दोस्त कहते हैं. ऐसे में हमारी विदेश नीति कैसे कामयाब हो गई? इस दौरान यह भी कहा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में एक शब्द लिखा है संप्रभुता, जिसका मतलब है कि हम खुद मुख्तार हैं, हम खुद अपने मुल्क के मुकद्दर का फैसला करेंगे. एक गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर भारत के सीजफायर का ऐलान करेगा.