Madhepura Crime News: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में पिता के सामने 13 वर्षीय लिलेश की गला रेत कर हत्या कर दी गई. गांव के ही चार युवकों पर हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Madhepura News: मधेपुरा में एक 13 साल के बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिता के सामने ही पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मासूम लिलेश मक्के के खेत से लौट रहा था. जहां देर रात चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा बरहकोल वार्ड संख्या 01 निवासी सुधीर महतो के 13 वर्षीय पुत्र लिलेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के ही तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
मृतक के पिता सुधीर महतो ने बताया कि मक्का खेत से काम कर घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान तीन युवको ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि लिलेश कुमार मक्का का बोरा लेकर आगे चल रहा था, मैं पीछे से आ रहा था. इस दौरान तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और धारदार हथियार से गला रेत दिया. मैं जब तक घटनास्थल पर पहुंचा तब तक तीनों युवक घटना को अंजाम देकर भाग निकले.
सुधीर महतो ने बताया कि कुछ दूर तक उन युवकों का पीछा भी किया, लेकिन सभी भागने में सफल रहे. मृतक के पिता ने बताया कि चार दिन पहले आरोपी लड़कों ने घर पर आकर जान से मारने का धमकी भी दिया था. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले गांव के ही कुछ युवकों के बीच लिलेश का आपसी विवाद भी हुआ था. जिसके बाद यह वारदात घटना घटित हुई.
घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, परिवार में कोहराम मचा है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर मौके वारदात पर पहुंचे. बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.
यह भी पढ़ें:आखिर कौन हैं असली शीला, बोकारो में क्यों हैं दोनों चर्चा में? जानिए
वहीं, इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर लिलेश की हुई है. हत्या गांव के ही चार युवकों ने मिलकर गला रेत कर हत्या की है. हालांकि, घटना के चार घंटों के अंदर ही चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी मे दो नाबालिग हैं. इस मामले में चारों आरोपी के खिलाफ उदाकिशुनगंज थाना मे अलग अलग धाराओं मे मामला दर्ज की गयी है.
रिपोर्ट: शंकर कुमार
यह भी पढ़ें:बिहार में शिक्षकों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', 61 टीचर बर्खास्त, 264 सस्पेंड
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!