Madhepura News: महिला के वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश कुमार की फोटो, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2833259

Madhepura News: महिला के वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश कुमार की फोटो, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Madhepura News: मधेपुरा के जयपालपट्टी में एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपने का मामला सामने आया है.

वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश कुमार की फोटो
वोटर आईडी कार्ड पर सीएम नीतीश कुमार की फोटो

मधेपुरा: मधेपुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई है. यह घटना न केवल तकनीकी लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. घटना मधेपुरा शहर के जयपालपट्टी मुहल्ले की है, जहां रहने वाले चंदन कुमार ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड दिखाया. उन्होंने बताया कि करीब ढाई महीने पहले डाक के माध्यम से यह कार्ड आया था. लिफाफे पर उनकी पत्नी का नाम, पता व अन्य जानकारी बिल्कुल सही थी, लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई थी.

चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि यह चुनाव आयोग की गंभीर लापरवाही का मामला है. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर जब वह संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पास पहुंचे तो बीएलओ ने उन्हें यह बात किसी को न बताने की सलाह दी. इस पर चंदन ने सवाल उठाया कि अगर कोई आम व्यक्ति की फोटो गलती से आ भी जाए, तो भी यह एक लापरवाही है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर किसी आम महिला के वोटर कार्ड पर आना बेहद गंभीर मामला है.

ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी-तेजस्वी यादव घुसपैठियों को वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं? हम बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे: ऋतुराज सिन्हा

यह मामला तब सामने आया जब बिहार बंद के दौरान शहर में चक्का जाम और प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान चंदन कुमार ने यह कार्ड मीडिया को दिखाया, जिसके बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने सफाई दी है कि वोटर आईडी कार्ड कर्नाटक से बनकर आते हैं. उन्होंने कहा कि यदि गलती हुई है तो फार्म 8 भरकर एसडीओ कार्यालय या ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है.

इनपुट- शंकर कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;