Bihar Crime: बिहार के मधेपुरा में कुछ समय पहले एक युवती का उसके चाचा के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. इस मामले में एसपी संदीप सिंह ने डेढ़ माहीने बाद बड़ा खुलासा किया है.
Trending Photos
Bihar Crime: मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां डेढ़ महीने पहले जिस युवती का उसके चाचा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल हुआ था, फिर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. इस मामले में एसपी संदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, शंकरपुर में डेढ़ माहीने पूर्व एक कथित चाचा और भतीजी का आपत्तिजनक विडिओ वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के बाद संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत हो गई थी. मौत के बाद चाचा और परिजनों ने मिलकर आनन-फानन में युवती के शव को कब्र में दफना दिया था. इस घटना की खबर को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कथित चाचा समेत वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके साथ ही युवती के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा दिया था.
ये भी पढ़ें: वर्चस्व की जंग में गोलीबारी, 5 बदमाश आए और शख्स को मार दी गोली, मौत
घटना के डेढ़ माहीने बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में ये सामने आया है कि युवती के चाचा और अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या गला दबाकर की थी. बता दें कि मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने लगभग डेढ़ माहीने बाद इस घटना में बड़ा खुलासा किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि गला दबाकर युवती की हत्या की गई थी. उसकी हत्या चाचा ने ही की थी. वहीं, डेढ़ माहीने बाद आज मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने आयोजित प्रेसवार्ता में इस घटना को लेकर ये बड़ा खुलासा किया है.
एसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक आरोपी चाचा समेत पांच की गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि जांच में तत्काल रेप की बात सामने नहीं आई है, लेकिन FSL रिपोर्ट का इंतजार है. मामले की जांच अभी भी जारी है. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है और तभी पूर्ण रूप से मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनाई दोस्ती वाली होली, खिलाई मिठाई
उन्होंने बताया कि लड़की के साथ चाचा को आपत्तिजनक हालत में देखकर कुछ लड़कों ने उसका वीडियो बना लिया था. मामले को दबाने के लिए आरोपी चाचा ने युवती के परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. एसपी ने कहा कि मर्डर में घर के और लोग शामिल हो सकते हैं या नहीं इस पर अभी जांच चल रही है. वहीं एफएसएल की टीम ने इस घटना में बहुत ही बढ़िया कार्य किया है.
इनपुट - शंकर कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!