Madhepura Crime News: मधेपुरा में सब्जी विक्रेता दंपति की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. इस डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Trending Photos
Madhepura News: मधेपुरा में गुरुवार रात सब्जी विक्रेता पति-पत्नी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत कायम हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक हत्या किन कारणों से की गई, इसका पता नहीं चल पाया है. यह सनसनीखेज वारदात मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी वार्ड संख्या 14 दमगारा टोला में हुई. गुरुवार रात को सब्जी विक्रेता दंपति 50 वर्षीय रजनी गांव निवासी दिनेश दास और उनकी 45 वर्षीय पत्नी भूलिया देवी की खून से लथपथ लाश उनके घर से बरामद की गई. दोनों प्रसादी चौक पर सब्जी बेचने का काम करते थे.
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम दिनेश और भूलिया की बेटी अपनी मां को फोन कर रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था. बेटी ने किसी पड़ोसी को फोन कर घर जाकर देखने को कहा. पड़ोसी घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो दोनों की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी थी. तुरंत ही इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मुरलीगंज थाने को दी गई.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर बिंदु पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:मंत्री से लेकर MP-MLA तक जिस Monika के लिए थे परेशान, वो तो शादी करके सामने आ गई!
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी साक्ष्य जुटाने को लेकर टेक्निकल सेल और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: शंकर कुमार
यह भी पढ़ें:Muzaffarpur: लापता शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!