Madhepura Latest News: मधेपुरा में अवैध संबंध को लेकर एक सनकी पति ने की पत्नी की धरदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Madhepura News: मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल, 2025 सोमवार की देर रात एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की धरदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मामला पैना पंचायत के हरदी टोला चंदा गांव का है. बताया जा रहा है कि पत्नी का किसी और से अवैध संबंध था, जिस कारण पति ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, मृतका की पहचान बादल कुमार की 20 वर्षीय पत्नी अंजलि कुमारी के रूप में हुई है. अंजली की शादी डेढ़ साल पहले सुनील मुनि के पुत्र बादल कुमार से हुई थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं चल रहा था. अक्सर छोटी-छोटी बातों पर हमेशा विवाद होता रहता था. विवाद इतना बढ़ गया कि 21 अप्रैल, 2025 सोमवार की देर रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट पर आ गया. वहीं, गुस्से में आग बबूला बादल ने धारदार हथियार से अंजलि की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया. घटना के वक्त घर में पति-पत्नी के अलावा उनका छोटा बच्चा भी मौजूद था.
घटना की जानकारी मिलते ही चौसा थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी बगल के एक मकई खेत मे छुपा था, सुबह पानी पीने बाहर निकला तो ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले को लेकर मृतिका के मायके वालों ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. ग्रामीणों के अनुसार, अंजलि शांत स्वभाव की थी. वह पति और बच्चे के साथ गांव ही में रहती थी. उसके सास-ससुर मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए है. घटना के बाद गांव मे सनसनी फैल गयी है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: पड़ोसी लड़के से पड़ोसन को हुआ प्यार, फिर दोनों घर से फरार, रचा ली शादी
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात एक सनकी पति ने आपसी घरेलू विवाद मे अपने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देशन मे तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: शंकर कुमार
यह भी पढ़ें:'तेरे बिना जिंदगी अधूरी...', काजल राघवानी ने किसे दी जन्मदिन की बधाई?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!