Madhepura News: बिहार के मधेपुरा में बेटे और ससुराल वालों ने मिलकर किसान की निर्मम हत्या 60 हजार रुपए में सुपारी किलर को हायर कर करवा दी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटो के भीतर एक महिला समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Madhepura Murder News: बिहार के मधेपुरा से हत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र में बीते 13 मार्च को जमीन विवाद के चलते 60 हजार रुपये की सुपारी देकर बुद्धू यादव की धारदार हथियार से हत्या करवा दी गई है. इस हत्याकांड में मृतक के इकलौते पुत्र सुकेश कुमार और उसके ससुराल पक्ष ने 60 हजार रुपए में सुपारी किलर को हायर किया था. वहीं, हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शनिवार की देर शाम एसपी संदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. यह घटना कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड संख्या 2 में घटित हुई थी, जहां रानीपट्टी जाने वाली सड़क के मोड़ से करीब 30 मीटर की दूरी पर स्थित रामाधीन यादव के बांसबाड़ी में मृतक का शव बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें: रिश्ता शर्मसार! गला दबाकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस की हिरासत में बाप-बेटा
शव की बरामदगी के बाद इस घटना में पुलिस ने 14 मार्च को मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में बेलारी थाना क्षेत्र के रानीपट्टी निवासी सुकेश कुमार,उसकी पत्नी काजल देवी, सौरव कुमार, विपिन यादव और पूर्णियां जिले के भवानीपुर निवासी सौरव कुमार और सकलदेव कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अब्बा ने 3 बच्चों को किया हलाल, खुद भी झूल गया फांसी पर, बीवी गई थीं मायके,किया कांड
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की दोनों पुत्रियां अविवाहित थीं और बड़ी पुत्री की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी. इस कारण बुद्धू यादव ने जमीन बेचने की योजना बनाई, लेकिन बेटा और ससुराल वाले इसके खिलाफ थे. संपत्ति बेचे जाने से रोकने के लिए सुकेश कुमार ने 60 हजार रुपये की सुपारी देकर खुद अपने पिता की हत्या करवा दी. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हीरो स्प्लेंडर बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
इनपुट - शंकर कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!