Madhepura News: मृतक की मां किरण देवी ने बताया कि रात में करीब 02 बजे बहू के जोर-जोर से रोने पर मेरी नींद खुली. कमरे में जाकर देखा तो लड़का फंदे पर लटका हुआ था. मां ने बहू पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा से पति-पत्नी के बीच का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने आधी रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी पत्नी उसके साथ में सोयी हुई थी. घरवालों ने मृतक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना भर्राही थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव की है. यहां युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने तत्काल मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मुरहो पंचायत के बूढ़ी निवासी पिंटू राम के 23 वर्षीय बेटे रंजीत राम के रूप में हुई है.
मृतक की मां किरण देवी ने बताया कि बेटा और बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. शाम में उनकी बहू और बेटा खाना खाकर सो गई. रात में करीब 02 बजे उसकी पत्नी घर में जोर-जोर से रोने लगी तो मेरी नींद खुल गई. अंदर जाकर देखा तो मेरा बेटा घर में साड़ी के फंदे से लटका हुआ था और पैर जमीन से सटा हुआ था. कान के ऊपर में सिर के पास से खून निकल रहा था. किरण देवी का आरोप है कि बहू सविता देवी ने हीं बेटे की हत्या की है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की शादी 3 साल पहले सुपौल जिले के गिदरपट्टी निवासी सुरेंद्र राम की बेटी सबिता देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद मेरी बहू किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी थी. इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था.
ये भी पढ़ें- पहले BA की छात्रा से रेप फिर लड़की के परिजनों को पीटा, शेखपुरा से दहलाने वाली खबर
किरण देवी ने आगे बताया कि उसकी बहू मायके में ही रहती थी. वहीं मृतक रंजीत के मामा दिनेश राम ने बताया कि तीन महीने भांजा अपनी ससुराल गया था. वहां से उसके ससुर सुरेन्द्र राम उसे लेकर पंजाब चले गए थे और वहां जाकर रंजीत को 10 हजार में बेच दिया था. जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो रंजीत को वहां से छुड़ाकर वापस घर लाया गया. उन्होंने कहा कि 03 दिन पहले ही रंजीत की अपनी पत्नी अपने मायके से वापस आई थी. अब रंजीत का शव घर में साड़ी से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी साथ में सोयी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही भर्राही थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कपड़े और मोबाइल बरामद करते हुए मृतक रंजीत के पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट- शंकर कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!