निजी नर्सिंग होम की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, दो ठिकानों पर छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2714735

निजी नर्सिंग होम की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, दो ठिकानों पर छापेमारी

Madhepura News: मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज और सिंहेश्वर में पुलिस ने देह व्यापार के दो अड्डों पर छापेमारी कर 12 लोगों को हिरासत में लिया है.

देह व्यापार का धंधा
देह व्यापार का धंधा

मधेपुरा: मधेपुरा जिले में पुलिस ने देह व्यापार के दो ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गोरखधंधे का खुलासा किया है. पहली छापेमारी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में हुई, जहां एनएच-106 किनारे एक निजी नर्सिंग होम के पास स्थित किराए के मकान में देह व्यापार संचालित होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने रेड की. मौके से पुलिस ने एक युवती, एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवती सिंहेश्वर की निवासी है, जबकि अन्य आरोपी बिहारीगंज क्षेत्र से संबंधित हैं. एक आरोपी सलाउद्दीन ने खुद को ई-रिक्शा चालक बताया, लेकिन उसके बयान पर पुलिस को संदेह हुआ है. पुलिस ने मौके से दो बाइक और एक ई-रिक्शा जब्त किया है. साथ ही कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मकान करौती गांव निवासी एक व्यक्ति का है, जिसने डेढ़ महीने पहले एक शख्स को छह हजार रुपये मासिक किराए पर दिया था. संदेह है कि तभी से यहां देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने स्वयं इस कार्रवाई की पुष्टि की है. दूसरी कार्रवाई सिंहेश्वर मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के पास हुई, जहां एक गैस चूल्हा व बर्तन की दुकान में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई. दुकान का नाम 'गृह शोभा गैस चूल्हा एंड बर्तन सेंटर' बताया गया है. पुलिस ने यहां से दुकान संचालिका, उसकी बेटी और बेटे सहित कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव के ये बड़े वादे पूरा करने जा रही नीतीश कुमार की सरकार, अब क्या करेंगे लालू प्रसाद?

दोनों मामलों में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं और पूछताछ जारी है. सूत्रों का कहना है कि इन गतिविधियों के पीछे कुछ सफेदपोश लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है. पुलिस अब इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रही है। घटनाओं के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

इनपुट- शंकर कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;