निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया फीस के लिए बंधक बनाने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2802230

निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया फीस के लिए बंधक बनाने का आरोप

Madhepura News: मधेपुरा के बेल्हा घाट स्थित बीएस पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा 1 के छात्र उज्ज्वल कुमार की संदिग्ध मौत हो गई.

हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत
हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत

मधेपुरा: मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बेल्हा घाट के बीएस पब्लिक स्कूल में एक 11 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक छात्र की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-13 निवासी राकेश कुमार के पुत्र उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई है, जो कक्षा एक का छात्र था और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उज्ज्वल को बकाया फीस को लेकर बंधक बनाकर रखा गया था और उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा था. मृतक की मां जब स्कूल पहुंची तो उसने 6 हजार रुपये की बकाया फीस जमा की और उज्ज्वल से मिलने की इच्छा जताई. इसके बाद जब छात्र से मिलवाया गया तो वह एक कमरे में बेहोश हालत में मिला. आनन-फानन में उज्ज्वल को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

मृतक के बड़े भाई आनंद, जो उसी स्कूल में पढ़ता है, ने बताया कि छुट्टियों में भी घर जाने नहीं दिया गया और घर वालों से बात तक नहीं करने दी जाती थी. आनंद के अनुसार, स्कूल प्रशासन बकाया फीस के नाम पर छात्रों को बंधक बनाए हुए था. मृतक के पिता राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया और शव को चुपचाप घर भेजने की कोशिश की. घटना के बाद स्कूल संचालक और प्रबंधन के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं. केवल महिला प्रिंसिपल मीरा कुमारी स्कूल में मौजूद पाई गईं.

ये भी पढ़ें- पति बैंगलोर में करता है मजदूरी, तीन बच्चों और जेवर के साथ पत्नी लापता, ससुराल और मायके पक्ष में आरोप-प्रत्यारोप

मीरा कुमारी का कहना है कि उज्ज्वल की मां ने उसे लेज और कुरकुरे खिलाए थे, जिसके बाद छात्र नहाने गया और वहीं उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस पूरे मामले को लेकर मधेपुरा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

इनपुट- शंकर कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;