रेलवे ट्रैक को बना दिया हाइवे... 45 मिनट तक रुकी ट्रेनें, महिला का ड्रामा देख चकराए लोग!
Advertisement
trendingNow12818228

रेलवे ट्रैक को बना दिया हाइवे... 45 मिनट तक रुकी ट्रेनें, महिला का ड्रामा देख चकराए लोग!

Telangana News: बेंगलुरु से हैदराबाद आने वाली ट्रेनों समेत कई सेवाएं प्रभावित हुईं. औसतन सभी ट्रेनें 45 मिनट तक लेट रहीं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने यह भी बताया कि महिला के हाथ में कोई वस्तु थी.

रेलवे ट्रैक को बना दिया हाइवे... 45 मिनट तक रुकी ट्रेनें, महिला का ड्रामा देख चकराए लोग!

Car on railway track: तेलंगाना में गुरुवार सुबह एक अजीब और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला जब एक महिला अपनी कार लेकर सीधे रेलवे ट्रैक पर चल पड़ी. कोंडाकल रेलवे गेट और शंकरपल्ली स्टेशन के बीच यह अनोखा वीडियो वायरल वाला ड्रामा करीब 30 मिनट तक चला. इसके चलते कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से कार 
असल में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महिला शंकरपल्ली से हैदराबाद की ओर रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से कार चला रही थी. रेलवे कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुकी. हालात को देखते हुए एक आने वाली ट्रेन को रोकना पड़ा ताकि कोई बड़ा हादसा न हो.

इस घटना के कारण बेंगलुरु से हैदराबाद आने वाली ट्रेनों समेत कई सेवाएं प्रभावित हुईं. औसतन सभी ट्रेनें 45 मिनट तक लेट रहीं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने यह भी बताया कि महिला के हाथ में कोई वस्तु थी. जिससे स्टाफ को और ज्यादा सतर्क रहना पड़ा.

रेलवे ट्रैक से कार हटाने में करीब आधे घंटे का समय लगा. इसके बाद ट्रेन सेवाएं बहाल की गईं. स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया और महिला को हिरासत में ले लिया गया. शुरुआती जांच में संदेह है कि महिला शराब के नशे में थी. मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने ट्रेन सेवाओं को बाधित किया. साथ ही अपनी जान को भी गंभीर खतरे में डाल दिया. जिस तरह से वह तेज रफ्तार में सीधे रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा रही थी उससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. स्थानीय लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे कोई इस तरह की लापरवाही न करे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;