Heatwave: बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी, भीषण गर्मी के बीच आ रही राहत; IMD ने बता दी तारीख
Advertisement
trendingNow12709771

Heatwave: बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी, भीषण गर्मी के बीच आ रही राहत; IMD ने बता दी तारीख

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार और गुजरात-राजस्थान में 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 2 दिन बाद राहत मिलने की संभावना है.

Heatwave: बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी, भीषण गर्मी के बीच आ रही राहत; IMD ने बता दी तारीख

IMD Heatwave Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी चरम पर है. अप्रैल का महीना शुरू ही हुआ है और दिल्ली तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्से भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को तापमान 45.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.4 डिग्री और गुजरात के कांडला में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 2 दिन बाद राहत मिलने की संभावना है.

2021 के बाद सबसे जल्दी इतना पहुंचा तापमान

दिल्ली में सोमवार को मौसम की पहली लू चली और मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बुधवार तक लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. बेस स्टेशन सफदरजंग और अन्य स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सफदरजंग में 15 सालों में तापमान 40 से अधिक होने का यह दूसरा सबसे जल्दी मामला था. इससे पहले साल 2021 में 30 मार्च को तापमान 40 से अधिक (40.1 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया था. इसके विपरीत साल साल 2012 में 40 से अधिक तापमान सबसे देरी से दर्ज की गई थी और पारा 6 मई तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा था. अप्रैल 2024 और 2023 में कोई हीटवेव नहीं देखी गई.

2 दिन के लिए येलो अलर्ट, बरतें ये सावधानी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में हीटवेव के मद्देनजर अगले दो दिनों के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में फिलहाल ‘येलो’ चेतावनी जारी है और यह अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. आईएमडी के ‘येलो’ चेतावनी में लोगों को गर्मी की चपेट में आने से बचने, हल्के-फुल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी जाती है.

10 अप्रैल से राहत मिलने की संभावना

आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली में नौ अप्रैल तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है. दस अप्रैल से दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.' मौसम का अनुमान लगाने वाले निजी संस्थान 'स्काईमेट वेदर सर्विसेज' के महेश पलावत के अनुसार, 10 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.

राजस्थान में भी भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच 10-11 अप्रैल को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया, 'अभी तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा, जिससे गर्मी और तेज होगी. पारा 47 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है. 10-11 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादलों की गर्जना, आंधी के साथ बूंदाबांदी होने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी.'

बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के एक्टिव होने के बाद मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ भी फैलेगा, जिससे 10 से 12 अप्रैल के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;