India-Pakistan War : 'हमारा कोई मतलब नहीं...', भारत-PAK जंग पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस
Advertisement
trendingNow12749286

India-Pakistan War : 'हमारा कोई मतलब नहीं...', भारत-PAK जंग पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस

India-Pakistan War : पाकिस्तान-भारत में बढ़े तनाव के बीच दुनियाभर के नेता संघर्ष को बढ़ने से रोकने और दोनों पक्षों को संयमित रहने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा जिसका उससे कोई संबंध नहीं.

 

India-Pakistan War US Vice President Vance said on India Pakistan war We have nothing to do with it
India-Pakistan War US Vice President Vance said on India Pakistan war We have nothing to do with it

India-Pakistan War : ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान ने भारत में हमला करने की कोशिश की, जिस पर भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को अपना निशाना बनाया. वहीं, इस मामले में दुनियाभर के नेता दोनों देशों से संयम बरतने की बात कह रहे हैं. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, कि हम ऐसे किसी युद्ध में नहीं फंसेंगे, जिससे हमारा मौलिक रूप से कोई सरोकार नहीं है. 

भारत-पाक युद्ध में हमारा कोई काम नहीं- वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटव्यू में स्पष्ट कहा कि इस संघर्ष का अमेरिका से कोई लेना‑देना नहीं है. कि भारत‑पाकिस्तान संघर्ष में हमारा कोई काम नहीं है. उन्होंने आगे कहा, कि राष्ट्रपति ट्रम्प तनाव कम करने की अपील कर रहे हैं, और अमेरिका केवल कूटनीति के जरिए से मामले को शांति की करने की कोशिश करेगा. उन्होंने आशा जताई कि यह संघर्ष परमाणु युद्ध में ना बदले. वेंस ने आगे कहा, कि अमेरिका ना तो भारतीयों से हाथ उठाने को कह सकता है, और ना ही पाकिस्तानियों से. हम चाहते हैं कि मामला जितनी जल्दी शांत हो जाए, उतना बेहतर है.

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से हुई एस जयशंकर की बात

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की. अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, रुबियो ने दोनों पक्षों से तत्काल तनाव घटाने का आग्रह किया और कहा, “अमेरिका हर उस प्रयास का समर्थन करता है जो संवाद और संचार को मजबूत करे.” उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की, शहीदों के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया. जयशंकर ने इस चर्चा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए रुबियो को भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे सटीक और नियंत्रित कदमों के बारे में बताया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;