Israel Iftar Party: मुसलमानों के लिए सबसे मुकद्दस महीना जारी है, इस दौरान सभी मुस्लिम रोजा रखते हैं और शाम को इफ्तार भी करते हैं. इसके अलावा इफ्तार पार्टियों का भी आयोजन किया जाता है, हाल ही में भारत में मौजूद इजरायली दूतावास पर इफ्तार पार्टी करवाई है.
Trending Photos
Israel Iftar Party: इजरायल को ज्यादातर मुस्लिम देश अपना टेढ़ी नजर से देखते हैं, क्योंकि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जो चलती रहती है. हाल ही में लगभग एक साल तक एक दूसरे पर गोला-बारूद बरसाने के बाद जंग खत्म हुई है. इस जंग के दौरान देखा गया है कि मुस्लिम देश फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं. यहां तक कि अपने इलाकों इजरायली प्रोडक्ट्स का बायकॉट भी करते हैं, लेकिन भारत में इजरायली राजदूत ने एक शानदार मिसाल पेश की है.
मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा है और भारत में मौजूद इजरायली राजदूत रेउवेन अजार ने बुधवार को एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने रमजान के महत्व और भारत-इस्राइल संबंधों को लेकर अपने विचार साझा किए.
#WATCH | Delhi: To celebrate the Holy month of Ramzan, Ambassador of Israel to India, Reuven Azar hosted an Iftar dinner earlier this evening. pic.twitter.com/uD50xiVPGg
— ANI (@ANI) March 12, 2025
राजदूत अजार ने कहा कि रमजान इजरायल के लिए भी एक महत्वपूर्ण महीना है, क्योंकि देश की लगभग 15 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है. उन्होंने बताया कि इजरायल में हर कोई रमजान के पवित्र माह को महसूस करता है. हाइफा और यरूशलेम जैसे शहरों में रमजान की धूम देखने को मिलती है और रोजाना करीब 75000 लोग अल-अकसा मस्जिद में नमाज अदा करने जाते हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल अपने देश में धर्म की आजादी पर फख्र करता है और इसी वजह से अलग-अलग धर्मों के त्योहार पूरे सम्मान के साथ मनाए जाते हैं.
Iftar hosted by Israel Ambassador to India @IsraelinIndia @ReuvenAzar. UAE ambassador @UAEembassyIndia @aj_alshaali , Azerbaijan Ambassador @ElchinNHuseynli & Ambassadors/diplomats of European countries present. pic.twitter.com/EYptzLgPQ6
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 12, 2025
राजदूत अजार ने बताया कि दुनियाभर में इस्राइली दूतावासों द्वारा मुस्लिम समुदाय के लिए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि भारत में इस मौके पर इमाम इलियासी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि हर साल इफ्तार का आयोजन करना उनके लिए फख्र की बात है और यह परंपरा जारी रहेगी. इस इफ्तार समारोह के दौरान संगीत और सौहार्द का माहौल भी देखने को मिला. कई सम्मानित मेहमानों ने इसमें हिस्सा लिया और इस्राइल व भारत के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा जताई.
भारत-इजरायल संबंधों पर बात करते हुए राजदूत अजार ने कहा कि दोनों देश इस समय एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, क्योंकि भारत तेजी से विकास कर रहा है और इस्राइल में भारत के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 80 इस्राइली कंपनियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भारत आया था, जो इजरायल के आर्थिक मंत्रालय के साथ मिलकर व्यापारिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारत दौरे पर था.
उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश निवेश और अन्य व्यापारिक समझौतों को लेकर काम कर रहे हैं. अप्रैल में इजरायल के कृषि मंत्री भी भारत की यात्रा करेंगे. जिससे दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस्राइल भारत के साथ मिलकर तकनीकी कंपनियों को एक साथ लाने की दिशा में कार्य कर रहा है. इसके अलावा, रक्षा, कृषि, जल प्रबंधन, बुनियादी ढांचे और कई अन्य क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है.