गाजा के साथ संघर्ष के बीच इजरायल की दुनियाभर में इफ्तार पार्टी, भारत में भी हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow12679740

गाजा के साथ संघर्ष के बीच इजरायल की दुनियाभर में इफ्तार पार्टी, भारत में भी हुआ आयोजन

Israel Iftar Party: मुसलमानों के लिए सबसे मुकद्दस महीना जारी है, इस दौरान सभी मुस्लिम रोजा रखते हैं और शाम को इफ्तार भी करते हैं. इसके अलावा इफ्तार पार्टियों का भी आयोजन किया जाता है, हाल ही में भारत में मौजूद इजरायली दूतावास पर इफ्तार पार्टी करवाई है. 

गाजा के साथ संघर्ष के बीच इजरायल की दुनियाभर में इफ्तार पार्टी, भारत में भी हुआ आयोजन

Israel Iftar Party: इजरायल को ज्यादातर मुस्लिम देश अपना टेढ़ी नजर से देखते हैं, क्योंकि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जो चलती रहती है. हाल ही में लगभग एक साल तक एक दूसरे पर गोला-बारूद बरसाने के बाद जंग खत्म हुई है. इस जंग के दौरान देखा गया है कि मुस्लिम देश फिलिस्तीन का समर्थन करते हैं. यहां तक कि अपने इलाकों इजरायली प्रोडक्ट्स का बायकॉट भी करते हैं, लेकिन भारत में इजरायली राजदूत ने एक शानदार मिसाल पेश की है. 

मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा है और भारत में मौजूद इजरायली राजदूत रेउवेन अजार ने बुधवार को एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने रमजान के महत्व और भारत-इस्राइल संबंधों को लेकर अपने विचार साझा किए.

बताया रमजान का महत्व

राजदूत अजार ने कहा कि रमजान इजरायल के लिए भी एक महत्वपूर्ण महीना है, क्योंकि देश की लगभग 15 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है. उन्होंने बताया कि इजरायल में हर कोई रमजान के पवित्र माह को महसूस करता है. हाइफा और यरूशलेम जैसे शहरों में रमजान की धूम देखने को मिलती है और रोजाना करीब 75000 लोग अल-अकसा मस्जिद में नमाज अदा करने जाते हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल अपने देश में धर्म की आजादी पर फख्र करता है और इसी वजह से अलग-अलग धर्मों के त्योहार पूरे सम्मान के साथ मनाए जाते हैं.  

दुनियाभर में होगी इजरायल की इफ्तार पार्टी

राजदूत अजार ने बताया कि दुनियाभर में इस्राइली दूतावासों द्वारा मुस्लिम समुदाय के लिए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि भारत में इस मौके पर इमाम इलियासी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि हर साल इफ्तार का आयोजन करना उनके लिए फख्र की बात है और यह परंपरा जारी रहेगी. इस इफ्तार समारोह के दौरान संगीत और सौहार्द का माहौल भी देखने को मिला. कई सम्मानित मेहमानों ने इसमें हिस्सा लिया और इस्राइल व भारत के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा जताई.

भारत-इजरायल संबंधों का किया जिक्र

भारत-इजरायल संबंधों पर बात करते हुए राजदूत अजार ने कहा कि दोनों देश इस समय एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, क्योंकि भारत तेजी से विकास कर रहा है और इस्राइल में भारत के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 80 इस्राइली कंपनियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भारत आया था, जो इजरायल के आर्थिक मंत्रालय के साथ मिलकर व्यापारिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए भारत दौरे पर था. 

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश निवेश और अन्य व्यापारिक समझौतों को लेकर काम कर रहे हैं. अप्रैल में इजरायल के कृषि मंत्री भी भारत की यात्रा करेंगे. जिससे दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस्राइल भारत के साथ मिलकर तकनीकी कंपनियों को एक साथ लाने की दिशा में कार्य कर रहा है. इसके अलावा, रक्षा, कृषि, जल प्रबंधन, बुनियादी ढांचे और कई अन्य क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;