'उधर ना जाएं...', अरब सागर में जहाज से गिरा खतरनाक सामान, आ गई घातक चेतावनी
Advertisement
trendingNow12771912

'उधर ना जाएं...', अरब सागर में जहाज से गिरा खतरनाक सामान, आ गई घातक चेतावनी

kerala News: केरल के तट पर अरब सागर में जहाज से खतरनाक माल गिर गया है. जिसकी वजह से केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने शनिवार को सार्वजनिक चेतावनी जारी की है.

'उधर ना जाएं...', अरब सागर में जहाज से गिरा खतरनाक सामान, आ गई घातक चेतावनी

kerala News: अक्सर देखा जाता है कि लोग समंदर के किनारों पर सैर करने के लिए जाते हैं. गर्मियों में लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. हालांकि केरल तट से एक बड़ी खबर सामने आई है. केरल तट के पास अरब सागर में जहाज से खतरनाक माल गिर गया है. जिसकी वजह से केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने शनिवार को सार्वजनिक चेतावनी जारी की और कहा कि लोग इससे दूर रहें.

जारी की चेतावनी
इसे लेकर के केएसडीएमए के सदस्य सचिव शेखर कुरियाकोस ने एक वॉयस नोट शेयर किया और उन्होंने गिरे माल के बारे में बात करते हुए कहा कि इसकी जानकारी तटरक्षक बल (आईसीजी) से मिली थी. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि वे ऐसे किसी भी कंटेनर या सामग्री के पास न जाएं या उसे न छुएं जो किनारे पर बहकर आ सकती है. अगर उन्हें को ऐसी चीज दिखती भी है तो वो पुलिस को तुरंत रिपोर्ट करें.

परतें बनने की संभावना
लोगों को इसलिए सचेत किया जा रहा है क्योंकि कंटेनर से तेल समेत माल बहकर किनारे पर आ सकता है. ऐसे में अगर लोगों को ऐसा कोई माल दिखाई दे तो उन्हें उसके पास नहीं जाना चाहिए या उसे छूना नहीं चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि रिसाव के कारण कुछ तटीय क्षेत्रों में तेल की परतें बनने की संभावना है. तटरक्षक बल ने पुष्टि की है कि जहाज में मरीन गैस ऑयल (एमजीओ) और बहुत कम सल्फर ईंधन तेल (वीएलएसएफओ) था, जो समुद्र में फैलने पर पर्यावरण के लिए खतरा पैदा करता है.

 

लाइबेरिया का लगा झंडा
जहाज एमएससी ईएलएसए 3 है, जो लाइबेरिया का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसने कोच्चि से लगभग 38 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में 26 डिग्री झुका हुआ है. इसे लेकर एक्स पर भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि उसे जहाज से संकट की चेतावनी मिली और उसने तुरंत बचाव और निगरानी अभियान शुरू कर दिया. आईसीजी के अनुसार, जहाज 23 मई को विझिनजाम बंदरगाह से रवाना हुआ था और 24 मई को कोच्चि पहुंचने की उम्मीद थी. जहाज पर सवार 24 चालक दल के सदस्यों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;