स्कूटी पर आ रही थी महिला, अचानक बिगड़ा ट्रैक का बैलेंस; फिर जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow12760845

स्कूटी पर आ रही थी महिला, अचानक बिगड़ा ट्रैक का बैलेंस; फिर जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश

Kerala News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला एक ट्रक की चपेट में आती है इसके बावजूद भी महिला को खरोच तक नहीं आती है. 

स्कूटी पर आ रही थी महिला, अचानक बिगड़ा ट्रैक का बैलेंस; फिर जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश

Kerala News: अक्सर हम सब एक कहावत सुनते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', इसका मतलब है कि जिसकी रक्षा भगवान करते हैं उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. केरल के कोझिकोड में भी ये कहावत बिल्कुल सच साबित हुई. यहां पर स्कूटी से जा रही महिला चमत्कारिक तरीके से बच गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी से सड़क पर जा रही है उसके आगे एक ट्रक जा रहा है, चढ़ाई होने की वजह से ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और आगे जाने के बजाय पीछे चलने लगा. इसी दौरान उसके पीछे स्कूटी से चल रही महिला उसके चपेट में आ जाती है, ट्रक ने उसे टक्कर मार दी लेकिन महिला को कहीं खरोच भी नहीं है. हादसे का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

 

कहां हुआ हादसा?
बता दें कि हादसा सुबह 7.30 बजे सीडब्ल्यूआरडीएम के पास पेरिंगलम शहर से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क के ऊपर वाले हिस्से पर हुआ. यह ट्रक  मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था. जिसमें खोखली ईंटों से लदा था. ट्रक चढ़ाई पर रुक गया और पीछे की ओर जाने लगा. जिससे महिला को टक्कर लगी और वो सड़क के बीचो- बीच गिर गई. ट्रक इसके बावजूद भी पीछे जाता रहा और एक पेड़ से टकरा गया जिसके बाद वह रुक गया. हादसा होते देख सड़क से गुजर रहे और आस- पास के लोग वहां जुट गए. 

खड़े हुए रोंगटे
जो भी ये वीडियो देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे है. इस वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि जिसकी रखवाली भगवान खुद कर रहा है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. 

Trending news

;