Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. लोकसभा में सोमवार और मंगलवार को चर्चा पूरी हो गई मंगलवार को राज्यसभा में भी चर्चा की शुरुआत हुई जो आज बुधवार को भी जारी है. संसद की ताजा अपडेट्स और देश-दुनिया की तमाम छोटी औग बड़ी खबरों को जानने के लिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
Trending Photos
30 July Parliament Monsoon Session Updates: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण समेत अलग-अलग मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के दस मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोपहर 12 बजे से चर्चा की शुरुआत हो गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर सरकार का पक्ष सदन में रख रहे हैं.
संसद के मॉनसून सत्र के आठवें दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
'कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं, वोट बैंक-तुष्टिकरण की फिक्र', राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'पहलगाम हमले' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि वोट बैंक और तुष्टिकरण है. अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए। शाह ने कहा, 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीनों आतंकी ढेर हो गए.
हम चाहते हैं कि पीएम मोदी बताएं कि उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से क्या बात हुई थी : गौरव गोगोई
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए उस संबोधन की विश्वनीयता पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने दुनिया के किसी भी देश के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सामने आकर ट्रंप को हिदायत देना चाहिए कि वो इस तरह की बातें नहीं करें.
कांग्रेस के शासन में भागे दाऊद, मेमन और इकबाल भटकल जैसे आतंकी: अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देश छोड़कर भागा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, 'कांग्रेस के राज में दाऊद इब्राहिम भागा. इतना ही नहीं, सैयद सलाउद्दीन, टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम, इकबाल भटकल और मिर्जा सादाब बेग जैसे आतंकवादी भी कांग्रेस के कार्यकाल में ही भागे. इसका हिसाब कौन देगा? उनको मालूम था कि इसका हिसाब देना पड़ेगा और इसलिए उन्होंने सदन का बहिष्कार कर दिया. पहले आतंकवादियों को भगाया और अब वे खुद भी भाग गए.'
राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के समापन के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार, 31 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Parliament Monsoon Session Live: मोदी जी मुझे जनरल सिन्हा के आवास पर भेजा: शाह
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, 'मोदी जी ने मुझे जनरल सिन्हा के आवास पर भेजा, जहां मैंने तीन दिन बिताए. जनरल सिन्हा ने मुझे सारी जानकारी दी. मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी) ने खुद कई बैठकें कीं, हालांकि वह अपने काम के बारे में खुलकर नहीं बताते, लेकिन मुझे कुछ बैठकें पता हैं. कई सरपंच उनसे मिले थे और मुझे पार्टी के नज़रिए से उनकी ज़रूरतों पर प्रतिक्रिया मिली. उन्होंने युवाओं, धार्मिक नेताओं, जम्मू के लोगों, घाटी के निवासियों और यहाँ तक कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा, '2014 से इस मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ है. और इस सारे चिंतन के बाद, आज मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कश्मीर में आतंकवाद लगभग खत्म होने वाला है. एक समय था जब पाकिस्तान को आतंकवादी भेजने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी, क्योंकि हमारे अपने कश्मीरी युवा हथियार उठा लेते थे. लेकिन आज, मैं इस सदन में पिछले छह महीनों के आंकड़े पेश कर रहा हूं, एक भी कश्मीरी युवा किसी भी आतंकवादी संगठन में भर्ती नहीं हुआ है. अब जिन लोगों को निष्प्रभावी किया जा रहा है, वे सभी पाकिस्तानी हैं.'
Parliament Monsoon Session Live: भाजपा ने वामपंथी को 75% तक कम कर दिया: अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: अमित शाह कहा कि भाजपा ने वामपंथी को 75% तक कम कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और उन्होंने और उनके सहयोगियों ने देश पर सबसे लंबे समय तक शासन किया है. आज, मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद, दोनों में हिंसा को 75 प्रतिशत तक कम कर दिया है.
Parliament Monsoon Session Live: शाह ने कहा, प्रधानमंत्री ने 30 अप्रैल को सशस्त्र बलों को पूरी आज़ादी दी
गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए कहा, '30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेनाओं को कार्रवाई की पूरी आज़ादी दी थी. रक्षा मंत्रालय और हमारे सशस्त्र बलों ने मिलकर ऑपरेशन का लक्ष्य, रणनीति, स्थान और समय तय किया. हमारे सैनिकों ने पूरी बहादुरी के साथ इस मिशन को अंजाम दिया और मैं उनकी सफलता की सादर सराहना करता हूं.
उन्होंने आगे कहा, '7 मई की रात को पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. जैसा कि रक्षा मंत्री ने लोकसभा में बताया, 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए. नष्ट किए गए ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा, हिज़्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय भी शामिल थे. यह मोदी सरकार और हमारे साहसी बलों की बदौलत संभव हुआ. इस ऑपरेशन में कई प्रमुख ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.'
Parliament Monsoon Session Live: अमित शाह ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बारे में बताया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में सिंधु नदी के पानी के प्रवाह को रोकने का निर्णय लिया गया, जो 1960 में जवाहरलाल नेहरू सरकार द्वारा लिए गए एकतरफा फैसले को पलटने जैसा था. 24 घंटे के भीतर, हमने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.'
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस ने पीओके दे दिया: अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में अमित शाह ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि आपने ही पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) दिया था, लेकिन भाजपा ही उसे वापस लाएगी। हमने आतंकवादियों के ठिकानों, उनके मुख्यालयों, उनके संगठनों, उनके प्रशिक्षण शिविरों और लॉन्चिंग पैड्स पर लक्षित हमले किए। हमारा हमला आतंकवाद पर था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे खुद पर हमला समझ लिया.'
Amit Shah: चिदंबरम किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं? पाकिस्तान को? अमित शाह का कांग्रेस पर हमला
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, 'पी. चिदंबरम ने मेरे इस्तीफे की मांग की और भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए. उन्होंने बार-बार इस सबूत को चुनौती दी कि पहलगाम हमले में शामिल लोग पाकिस्तानी आतंकवादी थे. आज, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे किसे बचाने की कोशिश कर रहे थे? पाकिस्तान को? लश्कर-ए-तैयबा को? या फिर आतंकवादियों को? क्या आपको इस पर शर्म नहीं आती? लेकिन ईश्वर की कृपा से, जिस दिन उन्होंने ये सवाल उठाए, उसी दिन तीनों आतंकवादी मारे गए.'
Parliament Monsoon Session Live: शाह का वादा, जम्मू-कश्मीर 'आतंकवाद मुक्त' होगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान कहा, 'आज इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है.'
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम आतंकवादी) आज के दिन क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? यह इस तरह से काम नहीं करता. पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को खत्म करना नहीं, बल्कि राजनीति, उनका वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.'
Parliament Monsoon Session Live: पहलगाम के आतंकवादियों के खात्मे पर बोलते हुए शाह ने कहा, 'तीनों के सर में गोली लगी'
Parliament Monsoon Session Live: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में शामिल सभी तीन आतंकवादियों, जिन्हें ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया गया था, के सिर में गोली लगी थी. उन्होंने कहा, 'तीनों के सर में गोली लगी है.'
Parliament Monsoon Session Live: विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया
Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'विपक्ष की मांग थी कि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें। अगर प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद होने के बावजूद सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है.' विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री से जवाब की लगातार मांग किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं.
Parliament Monsoon Session Live: विपक्ष की नारेबाजी के बीच खड़गे खड़े हुए, कहा पीएम आएं
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान अमित शाह के भाषण के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी ओर से हो रही भारी नारेबाजी के बीच खड़े हो गए और कहा कि 'वे लंबे समय से मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी सदन में आएं और सभी सवालों का जवाब दें.'
Parliament Monsoon Session Live: शाह बोले, 'प्रधानमंत्री को क्यों बुलाएं, मैं जवाब दे रहा हूं'
विपक्ष के 'प्रधानमंत्री को बुलाओ' के नारे लगाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूछा कि प्रधानमंत्री को बुलाने की क्या ज़रूरत है, जिसका जवाब उन्होंने लोकसभा में दिया था. उन्होंने कहा, 'मैं जवाब दे रहा हूँ, नहीं!'
राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों का जोरदार हंगामा, पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों का जोरदार हंगामा जारी है. विपक्ष ने सदन में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग की. अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है.
Parliament Monsoon Session Live: अमित शाह के जवाब देते ही राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी
Amit Shah Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस पर अपना जवाब देते ही राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के नियंत्रण में है भारत...टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का आरोप
Parliament Monsoon Session Live: संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले के लिए कौन ज़िम्मेदार है? आप बंगाल का अपमान करते हैं और कहते हैं कि बंगाल सरकार बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराती है. जम्मू-कश्मीर की सीमाओं के लिए कौन ज़िम्मेदार है? जम्मू-कश्मीर पुलिस किसके नियंत्रण में है? चार आतंकवादी कैसे घुस आए? वे खूब शेखी बघारते हैं. वे दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश की सीमा से लोगों ने घुसपैठ की, इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? उन्हें घुसने किसने दिया?'
उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति यह क्यों तय करेंगे कि भारत युद्ध कब रोकेगा या कब शुरू करेगा? नरेंद्र मोदी 2014 से पहले कहते थे कि रिमोट से चलने वाली सरकार है. वे कहते थे कि मनमोहन सिंह 10 जनपथ के रिमोट से नियंत्रित होते थे. कम से कम रिमोट दिल्ली में था, अब रिमोट अमेरिका में है. भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति नियंत्रित कर रहे हैं.'
'हमने साबित कर दिया कि हमारी चुप्पी कमज़ोरी नहीं है'...सस्मित पात्रा
Parliament Monsoon Session Live: बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने राज्यसभा में कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूएई, कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में, हम जहां भी गए, वहां हमारी उत्कृष्ट समझ और एक फलदायी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रहा. हम युद्ध नहीं लड़ते, हम यश की कामना नहीं करते, लेकिन जब हमारे लोगों पर हमला होता है, तो भारत अनुशासित, सुविचारित और विनाशकारी क्रोध से जवाब देता है. 22 मिनट में, हमने साबित कर दिया कि हमारी चुप्पी कमज़ोरी नहीं, बल्कि तत्परता है'
Parliament Monsoon Session Live: केंद्र ने ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों रखा? जया बच्चन ने पूछा
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में पूछा कि केंद्र सरकार ने सैन्य अभियान का नाम 'सिंदूर' क्यों रखा? उन्होंने राज्यसभा में कहा, 'सिंदूर तो उग गया लोगों का. वे मारे गए और उनकी पत्नियां वहीं रह गईं.'
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शाम 5:30 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही शाम 5:30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
पीएम को पहलगाम जाने का वक्त नहीं मिला... कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी बोलीं
Parliament Monsoon Session Live Updates: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें पहलगाम जाने का वक्त नहीं मिला. कांग्रेस सांसद कहा, 'प्रधानमंत्री ने हाल ही में आठ अलग-अलग देशों का दौरा किया, लेकिन उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मिलने का समय नहीं मिला.'
एक आतंकवादी का औसत जीवनकाल अब केवल 7 दिन... राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा
Parliament Monsoon Session Live Updates: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, 2010-2014 के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं 2000 से घटकर शून्य हो गईं. पिछले तीन सालों में कश्मीर घाटी एक दिन के लिए भी बंद नहीं हुई. आज, स्थानीय आतंकवाद समाप्त हो गया है. केवल विदेशी आतंकवादी ही बचे हैं. एक आतंकवादी का औसत जीवनकाल अब केवल 7 दिन का है. यह आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का परिणाम है.'
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला
Parliament Monsoon Session Live: जेपी नड्डा ने कहा, यूपीए कार्यकाल के वरिष्ठतम सरकारी अधिकारियों ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था. 2008 के जयपुर बम धमाकों का हवाला देते हुए, जेपी नड्डा ने कहा, 'यह रिकॉर्ड में है कि सरकार के वरिष्ठतम अधिकारियों, चाहे वह विदेश सचिव हों या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए), ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था. पाकिस्तान पर पलटवार करने का नहीं. इसलिए मैं कहता हूँ, वही पुलिस थी, वही सेना थी, लेकिन तब नेतृत्व में कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी.'
'2014-2025 तक, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में आतंकवादी हमले बंद हो गए'...जेपी नड्डा
Parliament Monsoon Session Live: जेपी नड्डा ने पूर्व गृह मंत्री के कश्मीर जाने से 'डरने' वाले बयान को याद करतेल हुए कहा, 'एक पूर्व गृह मंत्री ने कहा था, मुझे कश्मीर जाने में डर लगता है. हम इस देश में अंधेरे में रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत की नीति है कि सीमाओं का विकास न करना ही सबसे अच्छा बचाव है. अविकसित सीमाएं विकसित सीमाओं से ज़्यादा सुरक्षित होती हैं.' उन्होंने कहा, '2014-2025 तक, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में आतंकवादी हमले बंद हो गए.'
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'उरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करें तो...1947 के बाद यह पहली बार था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा कि (उरी) हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...और तीन दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की गईं और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. यह बदलता भारत है. उन लोगों की तुलना में राजनीतिक इच्छाशक्ति देखिए जिन्होंने कहा था कि हम देखेंगे कि क्या करना है.'
JP Nadda Live: जेपी नड्डा ने कहा, राजनीतिक नेतृत्व सशस्त्र बलों की कमान संभालता है
Parliament Monsoon Session Live: जेपी नड्डा ने कहा कि वह राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाना चाहते थे और सभी को इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस पूरी घटना के दौरान हमारे बहादुर सशस्त्र बलों और पुलिस द्वारा निभाई गई भूमिका राष्ट्र के गहरे सम्मान और श्रद्धांजलि की पात्र है. लेकिन इस सदन के माध्यम से, मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूं कि राजनीतिक नेतृत्व भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व ही सशस्त्र बलों का नेतृत्व करता है.'
इसके अलावा, नड्डा ने कहा, 'इसलिए एक ज़िम्मेदार, उत्तरदायी, संवेदनशील और सक्रिय सरकार, जो परिस्थिति की मांग के अनुसार कार्य करती है, और एक बिल्कुल अलग प्रकार की सरकार, यानी एक निष्क्रिय सरकार, जिसका रवैया उदासीन है और एक ऐसी सरकार जो प्रतिक्रियाहीन और प्रतिक्रियाहीन है, के बीच एक स्पष्ट अंतर है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस अंतर को समझने के लिए, हमें पहलगाम की घटना को अलग-थलग करके नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना राष्ट्र और व्यापक दृष्टिकोण, दोनों के साथ अन्याय होगा। हमें स्थिति को समग्रता में देखने की ज़रूरत है.'
SCO शिखर सम्मेलन में 2008 में हुए इतने बड़े आतंकी हमले का कोई ज़िक्र नहीं...जेपी नड्डा का कांग्रेस परल हमला
Parliament Monsoon Session Live: सदन के नेता जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि यूपीए शासन के 10 वर्षों में दिल्ली पर तीन बार हमला हुआ. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दस वर्षों के दौरान देश भर में कई बम विस्फोट हुए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर एक बार नहीं, बल्कि "2004 से 2014 तक इन 10 वर्षों में तीन बार" हमला हुआ. राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि 2008 के जयपुर बम धमाकों के दौरान देश की सेना तो वही थी, लेकिन 'राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी.' भाजपा अध्यक्ष ने कहा, '2009 के एससीओ शिखर सम्मेलन में 2008 में हुए इतने बड़े आतंकी हमले का कोई ज़िक्र नहीं हुआ था.'
जेपी नड्डा बोले-हमारे पास वही पुलिस, वही सेना थी, लेकिन ...
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'हमारे पास वही पुलिस, वही सेना थी, लेकिन कोई राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी...2009 के एससीओ शिखर सम्मेलन में 2008 में हुए इतने बड़े आतंकी हमले का कोई जिक्र नहीं हुआ.'
यूपीए सरकार ने सिर्फ़ तुष्टिकरण किया... बोले जेपी नड्डा
Parliament Monsoon Session Live: सदन के नेता जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने सिर्फ़ तुष्टिकरण किया और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर कोई दबाव नहीं डाला. उनका कहना है कि यह तुलना यह समझने के लिए ज़रूरी है कि मोदी सरकार ने आतंकवाद का जवाब कैसे दिया है.
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा
Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'तत्कालीन सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम विस्फोटों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले, 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम विस्फोटों में कोई कार्रवाई नहीं की. मुद्दा यह है कि तब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और व्यापार और पर्यटन जारी रहा.'
जेपी नड्डा बोले
Parliament Monsoon Session Live: जेपी नड्डा ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा और यूपीए शासन के 'काले' दौर का जिक्र किया. उन्होंने पिछली कांग्रेस नीत सरकार के दौरान हुए आतंकी हमलों को याद दिलाया.
राजनीतिक नेतृत्व महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सशस्त्र बलों को आदेश देता है: सदन के नेता जे.पी. नड्डा
Parliament Monsoon Session Live: जेपी नड्डा ने 2004 से 2014 के बीच भारत में हुए हमलों और उन पर सरकार की कार्रवाई का ज़िक्र करते हुए अपनी बात शुरू की. विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया.
पहलगाम हमला किसी को बर्दाश्त नहीं... राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहलगाम हमला किसी को बर्दाश्त नहीं. पहलगाम की घटना निंदनीय है. घटना के दिन गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे श्रीनगर पहुंच चुके थे. ऐसी घटना की कल्पना भी दर्दनाक है. पीएम मोदी बीच में विदेश दौर छोड़कर भारत लौट आए. सरकार संवेदनशील है.
प्रधानमंत्री मोदी खुलकर क्यों नहीं कहते कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं...इमरान मसूद
Parliament Monsoon Session Live: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ' प्रधानमंत्री मोदी खुलकर क्यों नहीं कहते कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं. उनमें हिम्मत क्यों नहीं है?'
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "वे(प्रधानमंत्री मोदी) खुलकर क्यों नहीं कहते कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं... उनमें हिम्मत क्यों नहीं है?..." pic.twitter.com/vcmmXEIi3x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: जेपी नड्डा 3 बजे राज्यसभा में बोलेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज दोपहर 3 बजे राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा के दौरान बोलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह शाम 4 बजे के बाद राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.
BJP National President and Union Minister JP Nadda will speak in the Rajya Sabha during the Special Discussion on 'Operation Sindoor', today at 3 PM. Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah will take part in the discussion on Operation Sindoor in the Rajya Sabha…
— ANI (@ANI) July 30, 2025
S Jaishankar Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: कांग्रेस का चीन गुरु है-जयशंकर
संसद में विपक्ष द्वारा उठाए गए चीन के मुद्दे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...'चीन गुरु' हैं. उनमें से एक मेरे सामने बैठे सदस्य (जयराम रमेश) हैं, जिनका चीन के प्रति इतना स्नेह है कि 'उन्होंने एक संधि बना ली थी भारत और चीन की, चीन'... हो सकता है कि मुझे चीन के बारे में जानकारी न हो, क्योंकि मैंने ओलंपिक के माध्यम से चीन के बारे में नहीं सीखा...
S Jaishankar Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत बड़ा खुलासा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज राज्यसभा में बोलते हुए कहा "जिसने भी हमसे बात की, हमने यही जवाब दिया कि पाकिस्तानी पक्ष को अनुरोध करना होगा, और वह अनुरोध डीजीएमओ के ज़रिए आना चाहिए... दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था जिसने भारत से अपने अभियान रोकने को कहा हो... व्यापार से कोई संबंध नहीं था... हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई..."
EAM Dr S Jaishankar says, "The response we gave to anybody who spoke to us was that the Pakistani side has to make a request, and that request has to come through the DGMO... There was no leader anywhere in the world who asked India to stop its operations... There was no linkage… https://t.co/8TtjWRWvli
— ANI (@ANI) July 30, 2025
S Jaishankar Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था पाकिस्तान हमला करेगा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के साथ बातचीत पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "... 9 मई को, अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री को फ़ोन करके चेतावनी दी कि अगले कुछ घंटों में पाकिस्तान हमला करेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर कुछ भी हुआ, तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा...
#WATCH | Delhi | On communication with the US during Operation Sindoor, EAM Dr S Jaishankar says, "... On May 9, US Vice President Vance called up the Prime Minister to warn him that a Pakistani attack would come in the next few hours. PM made it very clear that if anything… pic.twitter.com/EZcblk94e8
— ANI (@ANI) July 30, 2025
S Jaishankar Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि पिछले दशक में, हम आतंकवाद को वैश्विक एजेंडे में शामिल करने में सफल रहे हैं... चाहे वह ब्रिक्स हो, एससीओ हो, क्वाड हो या द्विपक्षीय स्तर पर..."
#WATCH | Delhi | EAM Dr S Jaishankar says, "... In the last decade, we have been able to put terrorism on the global agenda... Whether it is BRICS, SCO, QUAD or at the bilateral level..." pic.twitter.com/o38AcZY9N4
— ANI (@ANI) July 30, 2025
S Jaishankar Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे
सिंधु जल संधि पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "... सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह से बंद नहीं कर देता... खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे..."
Discussion On Operation Sindoor In Rajya Sabha Live: धर्म पूछकर परिवार वालों के सामने गोली मारी गई: राज्यसभा में विदेश मंत्री
ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले का पैटर्न सबसे अलग था. लोगों को धर्म पूछकर परिवार वालों के सामने गोली मारी गई. भारत के पास इसके दो ही जवाब थे. रेड लाइन लांघी गई थी. हमले के गुनहगारों को न्याय के दायरे में लाना जरूरी था.
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि कई मायनों में एक अनोखा समझौता है. मैं दुनिया में ऐसे किसी भी समझौते के बारे में नहीं सोच सकता जहाँ किसी देश ने अपनी प्रमुख नदियों को उस नदी पर अधिकार के बिना दूसरे देश में बहने दिया हो. इसलिए यह एक असाधारण समझौता था और, जब हमने इसे स्थगित कर दिया है, तो इस घटना के इतिहास को याद करना ज़रूरी है. कल मैंने सुना कि कुछ लोग इतिहास से असहज हैं. वे चाहते हैं कि ऐतिहासिक बातें भुला दी जाएं. शायद यह उन्हें शोभा नहीं देता, वे बस कुछ बातों को याद रखना पसंद करते हैं..."
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor in Rajya Sabha, EAM Dr S Jaishankar says, "The Indus Water Treaty in many ways is a very unique agreement. I cannot think of any agreement in the world where a country has allowed its major rivers to flow to the next country without having… pic.twitter.com/88sFEStPzQ
— ANI (@ANI) July 30, 2025
Congress President Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी ट्रंप के बयानों का खंडन क्यों नहीं करते: मल्लिकार्जुन खड़गे
टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैंने कल कहा था कि मेरे भाषण के अंत तक गिनती 30 हो जाएगी (डोनाल्ड ट्रंप का भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर बयान). अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार यही कहते रहे, लेकिन उनमें यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह झूठ बोल रहे हैं. उनमें यह कहने की हिम्मत नहीं है कि हम ऐसी बकवास बर्दाश्त नहीं करते. 'दाल में कुछ काला है', इसलिए वे कुछ नहीं कह रहे हैं..."
#WATCH | Delhi: On US President Donald Trump's statement on tariffs, Rajya Sabha LoP and Congress President Mallikarjun Kharge says, "I said yesterday that by the end of my speech, the count will increase to 30 (Donald Trump's statement on ceasefire between Indian and Pakistan).… pic.twitter.com/MuFXnUuNEQ
— ANI (@ANI) July 30, 2025
30 july 2025 Aaj Ki Taza Khabar Live: पीएम मोदी ट्रंप का नाम क्यों नहीं ले रहे: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर
लोकसभा में कल दिए गए पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "कल 28वीं बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने ही युद्धविराम को संभव बनाया है...पीएम मोदी संसद में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेने से क्यों डर रहे हैं? वह ऐसा करने को तैयार क्यों नहीं हैं? पीएम मोदी का यह कर्तव्य है कि वह राज्यसभा में यह बयान दें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं..."
#WATCH | On PM Modi's speech in the Lok Sabha yesterday, Congress MP Manickam Tagore says, "Yesterday, for the 28th time, US President Donald Trump has claimed that he has made the ceasefire possible...Why is PM Modi afraid to take Donald Trump's name in the Parliament? Why is he… pic.twitter.com/ZBCujI7Ujj
— ANI (@ANI) July 30, 2025
Congress MPs protest outside the Parliament: संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में प्रियंका वाड्रा, हिबी ईडन, केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस सांसदों ने तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi | Congress MPs, including Priyanka Vadra, Hibi Eden, KC Venugopal and others, protest outside the Parliament against the BJP government over the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion pic.twitter.com/kRDACujEti
— ANI (@ANI) July 30, 2025
30 july 2025 Aaj Ki Taza Khabar Live: बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा 30 जुलाई को स्थगित
पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों और भगवती नगर से अमरनाथ यात्रा आज 30.07.2025 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि आज सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण, बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी दोनों आधार शिविरों से यात्रा शुरू नहीं की गई है. साथ ही जम्मू स्थित भगवती कैंप से कश्मीर की ओर कोई भी काफिला नहीं जाएगा.
Kamchatka earthquake: कामचटका भूकंप: 73 साल के के बाद सबसे भयंकर 8.7 तीव्रता का भूकंप आया
कामचटका में 8.7 तीव्रता का भूकंप आया - 1952 के बाद से इस क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली भूकंप
अगले महीने 7.5 तीव्रता तक के झटके आने की संभावना है
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने इसे एक दशक का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया
स्कूलों, अस्पतालों और किंडरगार्टन सहित प्रमुख सुविधाओं में क्षति का निरीक्षण चल रहा है
एक किंडरगार्टन में दीवार गिर गई - किसी के हताहत होने की सूचना नहीं (वीडियो फुटेज से पुष्टि)
पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की के कुछ हिस्सों में, स्थानीय तीव्रता पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7-8 अंक तक पहुँच गई
कामचटका, कुरील द्वीप समूह, पूर्वी जापान, अलास्का, कैलिफ़ोर्निया और ओरेगन के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है
पहली सुनामी लहर सेवेरो-कुरीलस्क से टकराई, जिससे एक बस्ती और अलेड मछली पकड़ने की सुविधा आंशिक रूप से जलमग्न हो गई
Parliament Monsoon Session LIVE: 11 बजे से शुरू होगा मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र बुधवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस के बाद सत्र स्थगित कर दिया गया था. इस बहस में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.
30 july 2025 Aaj Ki Taza Khabar Live: जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी. गोलीबारी हुई. ऑपरेशन जारी है: व्हाइट नाइट कोर
J&K | Suspected movement of two individuals was observed by own troops along the fence in the general area of Poonch Sector. Gunfire exchanged. Operation under progress: White Knight Corps pic.twitter.com/jPCSb9v6Me
— ANI (@ANI) July 30, 2025
Russia 8.7 m earthquake Live: रूस में 8.7 मीटर का भूकंप
हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट के लिए सुनामी निगरानी लागू है. जापान भी खतरे में है: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Russia 8.7 m earthquake | A Tsunami Warning is in effect for those living in Hawaii. A Tsunami Watch is in effect for Alaska and the Pacific Coast of the United States. Japan is also in the way: US President Donald Trump pic.twitter.com/fondVxuQ9C
— ANI (@ANI) July 30, 2025
NISAR | Launch: NISAR आज होगा लॉन्च
GSLV-F16/NISAR | GSLV-F16 और NISAR के प्रक्षेपण का दिन आ गया है. GSLV-F16 अपने निर्धारित स्थान पर मजबूती से खड़ा है. NISAR तैयार है. आज शाम 5:40 बजे श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से प्रक्षेपण होगा: इसरो
GSLV-F16/NISAR | Launch Day has arrived for GSLV-F16 & NISAR. GSLV-F16 is standing tall on the pad. NISAR is ready. Liftoff today at 17:40 hours IST from Sriharikota, Andhra Pradesh: ISRO pic.twitter.com/NJ6d0uuWwI
— ANI (@ANI) July 30, 2025
30 july 2025 Aaj Ki Taza Khabar Live: -जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश
राजौरी-जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के बाद धरहाली और सकतोह नदियाँ उफान पर हैं.
#WATCH | Rajouri, J&K | Dharhali and Saktoh rivers swell up following heavy rainfall. pic.twitter.com/EIop3SF13A
— ANI (@ANI) July 30, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.