Pakistan Cyber Attack on ZEE NEWS: पाकिस्तान ने एक और गिरी हुई हरकत की है. इस बार उसने ZEE NEWS पर साइबर अटैक किया है. हालांकि उसे हमारी टीम ने नाकाम कर दिया है.
Trending Photos
Pakistan Cyber Attack on ZEE NEWS: पाकिस्तान की हरकतें दिन ब दिन गिरती जा रही हैं. पाकिस्तान के नापाक इरादों को सारी दुनिया में फैलाने वाले ZEE NEWS पर सीधा हमला साइबर अटैक किया है. हालांकि उसे नाकाम कर दिया गया है. पाकिस्तान की तरफ से यह नाकाम कोशिश जी न्यूज के तीन सेंटर्स (मुंबई, भोपाल और पटना) पर नजर आ रही है. ZEE NEWS पहले से पाकिस्तान की सरकार और आर्मी की नजर में चुभता रहा है. क्योंकि जी न्यूज हमेशा पाकिस्तान की सच्चाई से दुनिया को रूबरू कराया.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, जब जी न्यूज सच्चाई के साथ सारी दुनिया को पाकिस्तान के नापाक इरादों के बारे में बता रहा था, तब शहबाज शरीफ की सरकार ने अपने मुल्क में ZEE NEWS पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि पाकिस्तान की अवाम फिर भी ZEE NEWS देख रही थी. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. जिनमें साफ देखा जा सकता था कि पाकिस्तानी लोग बैन के बावजूद अलग-अलग तरीके अपनाते हुए ZEE NEWS अपने मोबाइल पर देख रहे थे.
जी न्यूज ने कई बार पाकिस्तान की सरकार के जरिए किए जा रहे गलत कामों पर खुलकर चर्चा की है. जिससे वहां की अवाम को अपनी सरकार की करतूतों के बारे में खबर हो जाती है. ऐसे में पाकिस्तान की सरकार पहले से जी न्यूज को टेढ़ी नजर से देखती है. इसके अलावा पाकिस्तान में जगह-जगह पल रहे दहशतगर्दों के खिलाफ आवाज उठाई है. ऐसे में ना सिर्फ पाकिस्तान की सरकार और आर्मी ZEE NEWS की कवरेज से बौखलाई हुई है, बल्कि आतंकवादियों में दहशत बनी हुई है.
इससे पहले 8 मई को पाकिस्तान ZEE NEWS पर पाबंदी लगाई थी. बुधवार (7 मई 2025) की रात को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया. भारतीय सेना ने यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे.
यहां देखिए ZEE NEWS LIVE
खबर अपडेट की जा रही है