2 Telangana Men Killed In Attack By Pakistani: दुबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक पाकिस्तानी ने दो भारतीय को चाकू घोंप कर सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वह भारतीय था. सबसे बड़ी बात वह मारने से पहले धार्मिक नारा भी लगाया. जानें पूरी खबर.
Trending Photos
Men Killed In Attack By Pakistani: दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया. मृतकों के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यह दावा किया. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के निर्मल जिले के 40 साल के प्रवासी मजदूर अष्टम प्रेमसागर की 11 अप्रैल, 2025 को एक पाकिस्तानी शख्स ने चाकू मारकर हत्या कर दी. अष्टम दो बच्चों के पिता थे और ढाई साल पहले अपने परिवार की हालात सुधारने के लिए दुबई में पैसा कमाने चले गए थे. उस समय उनकी पत्नी प्रमिला अपनी दूसरी बेटी के साथ गर्भवती थीं.
बेटी का चेहरा भी नहीं दिख पाया पिता
अष्टम अपनी छोटी बेटी से कभी मिल नहीं पाए थे और जल्द ही उसे देखने के लिए भारत आने की योजना बना रहे थे. लेकिन 12 अप्रैल को उनके परिवार को दुबई में रिश्तेदारों से फोन आया कि एक सहकर्मी के साथ झगड़े के बाद उनकी हत्या कर दी गई.
वक्फ वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुआ झगड़ा
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए झगड़े के दौरान हुई. खबरों में कहा गया कि हमलावर ने धार्मिक नारे लगाए और काम के दबाव के साथ-साथ सांप्रदायिक नफरत ने इस झगड़े को हिंसक बना दिया.
भारतीय होने पर हत्या
अष्टम के भाई संदीप ने मीडिया से बातचीत में बताया, "उसे सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो भारतीय था. हम सरकार से न्याय और मदद की गुहार लगाते हैं." संदीप ने कहा कि हमलावर ने अष्टम पर बार-बार चाकू से वार किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अष्टम ने हमलावर से अपनी दो बेटियों और बुजुर्ग माता-पिता का हवाला देकर रहम की भीख मांगी, लेकिन उसने नहीं सुना.
दुबई से किसी ने नहीं दी मौत की सूचना
परिवार का कहना है कि हत्या के पांच दिन बाद भी न तो बेकरी मालिकों ने और न ही दुबई के स्थानीय अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया. एक परिजन ने कहा, "हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली. हम सिर्फ दुबई में रहने वाले रिश्तेदारों से मिली खबरों पर निर्भर हैं." परिवार अब अष्टम के शव को भारत लाने की कोशिश में जुटा है.
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात कर शवों को जल्द भारत लाने और परिवारों को मदद देने का आश्वासन लिया.
यह भी पढ़ें: पेड़ के नीचे जमीन को खोदकर बनाई थी ऐसी गुफा, महीनों-सालों तक आतंकी कर सकते थे मौज, सेना ने पहुंचाया जहन्नुम