Income Tax Bill 2025: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स बिल 2025 वापस ले लिया है. ये बिल 13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया गया था.
Trending Photos
Income Tax Bill 2025: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स बिल को वापस ले लिया है.13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था और उसी दिन इसे जांच के लिए प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था. प्रवर समिति ने 21 जुलाई, 2025 को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी है. प्रवर समिति की लगभग सभी सिफ़ारिशें सरकार द्वारा स्वीकार कर ली गई हैं.
कब पेश किया जाएगा नया विधेयक
ANI के मुताबिक कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें सही विधायी अर्थ प्रदान करने के लिए शामिल करने की आवश्यकता है. इसलिए, सरकार द्वारा प्रवर समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार आयकर विधेयक, 2025 को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. हालांकि लोकसभा में एक नया विधेयक पेश किया जाएगा जो आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा. बता दें कि मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 के स्थान पर 13 फ़रवरी 2025 को लोकसभा में पेश किया गया था. वहीं नया विधेयक 11 अगस्त को पेश किया जाएगा.
केंद्र ने फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया आयकर विधेयक, 2025 वापस ले लिया है।
सरकार ने 13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था और उसी दिन इसे जांच के लिए प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। प्रवर समिति ने 21 जुलाई, 2025 को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
क्यों लिया गया फैसला
इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस विधेयक के कई एडिशन में होने वाले भ्रम को रोकने के लिए इस विधेयक वापस लिया गया है. वहीं सूत्रों ने ईटी को बताया है कि नया मसौदा सभी बदलाओं को सही तरीके से दर्शाएगा और फिर इसे सदन में विचार करने के लिए रखा जाएगा. इससे पहले पेश किया गया विधेयक प्रत्यक्ष कर कानूनों को आधुनिक और सरल बनाने की सरकार की व्यापक योजना का हिस्सा था. हालांकि संशोधित विधेयक में मूल संरचना को बरकरार रखने की उम्मीद है.