पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की, यूक्रेन युद्ध पर भी हुई चर्चा; भारत आने का दिया न्योता
Advertisement
trendingNow12872752

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की, यूक्रेन युद्ध पर भी हुई चर्चा; भारत आने का दिया न्योता

PM Modi Putin talks: दुनियाभर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वार को लेकर दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बन रहा है. इस बीच जियो पॉलिटिकल लेवल पर घटे एक बड़े घटनाक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति से अहम चर्चा हुई है.

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की, यूक्रेन युद्ध पर भी हुई चर्चा; भारत आने का दिया न्योता

PM Modi talk to Russian President Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात हुई है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने थोड़ी देर पहले टेलीफोन पर बात की. विश्व की दो महाशक्तियों के प्रमुख नेताओं के बीच हुए संवाद में यूक्रेन युद्ध और भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने शांति के प्रति भारत की नीति को दोहराया.

ट्रंप का टैरिफ... भारत का स्टैंड क्लियर!

दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत-रूस रिश्तों की मजबूती पर सहमति जताई. दोनों ने खास साझेदारी को और गहराई देने की बात कही. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का न्योता भी दिया है. उन्हें 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए बुलाया गया है.

लूला, पुतिन और मोदी की जुगलबंदी, ट्रंप के टैरिफ वार के खिलाफ BRICS का प्लान रेडी?

दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत-रूस रिश्तों की मजबूती पर सहमति जताई. दोनों ने आपसी साझेदारी को और गहराई देने की बात कही. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का न्योता भी देते हुए पुतिन को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. आपको बताते चलें कि भारत और रूस कई क्षेत्रों में एक-दूसरे के साथ सहयोग करते हैं, जैसे ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष और व्यापार. इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले हफ्तों में डेलिगेशन लेवल की बातचीत के दौर तेज हो सकते हैं.

पीएम मोदी और पुतिन की टेलिफोनिक चर्चा की टाइमिंग बेहद अहम है. भारत और रूस स्वाभाविक पार्टनर हैं. भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ब्राजील, चीन समेत दुनिया के कई नेताओं ने अमेरिका के टैरिफ हमलों को ग्लोबल 'दादागिरी' करार दिया है. वहीं चीन, ब्राजील और रूस ने भारत से संपर्क साधा है. आपको बताते चलें कि चारों ही BRICS का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में BRICS के जरिए अमेरिका के टैरिफ वार का तोड़ निकालने की कोशिशें हो रही हैं.

FAQ

सवाल- ग्लोबल लेवल पर कैसे हालात चल रहे हैं?
जवाब
- डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर मनमाना टैरिफ ठोक कर दुनियाभर के बाजारों में उथलपुथल मचा दी है.

सवाल- अमेरिकी टैरिफ का जवाब कैसे दिया जा सकता है?
जवाब-
इस सवाल के बारे में तत्काल कोई जवाब देना जल्दबाजी होगा. हालांकि कई जानकारों का मानना है कि ब्रिक्स देशों की इकॉनमी वाले देश मिलकर अमेरिकी टैरिफ वार का तोड़ निकाल सकते हैं. यानी BRICS देशों की एकजुटता अमेरिका की एकतरफा मनमानी नीतियों को चुनौती दे सकती है. आपको बताते चलें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से भी फोन पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, तकनीक और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात कही. दोनों ने ग्लोबल साउथ देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;