Rolls Royce Cars: बेंगलुरु से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रोड टैक्स अदा नहीं करने की वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर रजिस्टर्ड दो रोल्स रॉयस कारों पर भारी जुर्माना लगाया गया है. दोनों कारों पर करीब 38 लाख जुर्माना लगाया है.
Trending Photos
Bengaluru: कहते हैं कि "नाम में क्या रखा है?" लेकिन बहुत से मामलों में नाम ही पहचान होता है. बावजूद इसके नामों को लेकर हमेशा चर्चाएं होती रहती हैं. इस बीच, बेंगलुरु में एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दो महंगी और लग्जरी कारों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है. यहां सबसे हैरानी की बात ये है कि इन कारों के कागजों पर बॉलीवुड के मशहूर अदाकार के नाम दर्ज हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर रजिस्टर्ड दो रोल्स रॉयस कारों पर कर्नाटक की राजधानी में रोड टैक्स अदा न करने पर क्रमशः 18 लाख और 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, अब ये कारें उनकी नहीं हैं?
दोनों कारें एक लोकल बिजनेसमैन व सियासतदां यूसुफ शरीफ के पास हैं, जो इन अल्ट्रा-लग्जरी गाड़ियों का नियमित रूप से इस्तेमाल करते थे. उन्होंने कुछ साल पहले बॉलीवुड के दिग्गजों से ये कारें खरीदी थीं, लेकिन उन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं किया. शरीफ 'केजीएफ बाबू' के नाम से भी जाने जाता है. क्योंकि वे कर्नाटक के खनन शहर कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के मूल निवासी हैं. इस जगह को ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' के बाद लोकप्रियता हासिल हुई.
अदाकार अमिताभ बच्चन से खरीदी गई रोल्स रॉयस फैंटम और आमिर खान की रोल्स रॉयस घोस्ट महाराष्ट्र में रेजिस्टर्ड हैं. हालांकि, केजीएफ बाबू ने ये कारें कब खरीदीं, इसकी सही तारीख अभी तक पता नहीं चल पाई है.लेकिन, रिजनल ट्रान्सपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) के मुताबिक, रोल्स-रॉयस फैंटम 2021 से बेंगलुरु में है और दूसरी 2023 से. जहां फैंटन पर 18.53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, वहीं घोस्ट पर लोकल रोड टैक्स का भुगतान किए बिना कर्नाटक में लंबे वक्त से इस्तेमाल करने के लिए 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
अफसरों ने बताया कि रोल्स-रॉयस फैंटम को पहली बार 2021 में टैक्स न चुकाने के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन चूंकि उस वक्त तक बेंगलुरु में इसका एक साल भी पूरा नहीं हुआ था, इसलिए इसे बिना किसी जुर्माने के छोड़ दिया गया था. लेकिन अब, दोनों कारों के ट्रान्सपोर्टेशन नियान द्वारा निर्धारित एक साल की सीमा से कहीं ज्यादा वक्त तक शहर में चलने की पुष्टि हुई है, जिसकी वजह से ये भारी जुर्माना लगाया गया है. आरटीओ अफसरों ने पुष्टि की है कि गाड़ियों के ऑनर कागजों पर अभी तक नहीं बदला है.
शरीफ रियल स्टेट का कारोबार करने के अलावा सियासत भी करते हैं. साल 2021 के कर्नाटक विधान परिषद चुनावों में बैंगलोर शहरी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में दिए बायोडेटा में उन्होंने चार साल पहले अपनी और अपने परिवार की 1,744 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी. जबकि रियल एस्टेट में कदम रखने से पहले वह स्क्रैप बेचने का काम करते थे.
FAQs
सवाल: ऑन रोड रोल्स रॉयस फैंटम कितनी कीमत है?
जवाब: रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है. जबकि इस सीरीज की टॉप मॉडल की कीमत 10.48 करोड़ रुपये है. हालांकि, ये कीमतें एक्स शो रूम किमतें हैं. ऑन रोड कीमतों टैक्स, बीमा के साथ अन्य शुल्क भी जोड़े जाते हैं.
सवाल: रोल्स रॉयस घोस्ट की कितनी कीमत है?
जवाब: रोल्स रॉयस घोस्ट की तीन वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं, जिनमें घोस्ट सीरीज II, एक्सटेंडेड व्हीलबेस और ब्लैक बैज हैं. इनकी कीमत ₹8.95 करोड़ से शुरू होती है.