Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक आवास पर आम की पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए. वहीं असदुद्दीन ओवैसी और महुआ मोइत्रा भी इसमें शामिल हुईं.
Trending Photos
Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने शशि थरूर को देश का पक्ष रखने के लिए विदेशी डेलिगेशन का हिस्सा बनाया था. उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया और विदेशों में भारत का झंडा बुलंद किया. हालांकि इसके बाद से ही शशि थरूर को लेकर तरह- तरह की बयानबाजी हो रही है. अब एक बार फिर शशि थरूर चर्चाओं में हैं इसकी वजह है 'आम की पार्टी'. उन्होंने अपने आवास पर आम की पार्टी रखी और इसमें कई बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए. वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस पार्टी से दूरी बनाई.
बीजेपी नेताओं का लगा तांता
शशि थरूर ने ये पार्टी नई दिल्ली में स्थित लुटियंस इलाके में अपने आधिकारिक आवास पर रखी, इसमें बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हुए. इसके अलावा इसमें राजनयिक, पत्रकार भी शामिल हुए, बीजेपी नेताओं की बात करें तो इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, पूर्व सांसद डा. संजय सिंह के अलावा बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा.
पार्टी में शामिल हुए ओवैसी
भाजपा नेताओं के अलावा इस पार्टी में जिस चेहरे ने सबका ध्यान खींचा वो चेहरा था असदुद्दीन ओवैसी का. सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे ही पहुंचे उन्हें शाहनवाज हुसैन ने गले लगाया और थोड़ी देर बातचीत की. वहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा अपने पति व पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ पार्टी में शामिल हुई. लोगों को उनके बात करते हुए भी देखा गया.
कांग्रेस दिग्गजों ने बनाई दूरी!
कांग्रेस सांसद की पार्टी में जहां एक तरफ बीजेपी के कई नेता दिखे वहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा और सांसद ओवैसी भी नजर आए. लेकिन इस पार्टी में सबसे दिलचस्प जो रहा वो ये कि इसमें कोई बड़े स्तर का कांग्रेस नेता शामिल नहीं हुआ. जिसकी वजह से सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है.
क्या बीजेपी के करीब जा रहे हैं थरूर?
भारत की विदेश नीति पर एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही थी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद ने कई मौकों पर भारत सरकार और विदेश मंत्रालय की जमकर तारीफ की थी. ऑपरेशन सिंदूर में विदेश जाने वाले डेलिगेशन में शामिल होने के लिए जब कांग्रेस पार्टी से नाम मांगा गया तो उसमें थरूर का नाम नहीं था इसके बावजूद भी डेलिगेशन का हिस्सा बने. जिससे ये कयास लगाए जाने लगे कि वो भाजपा के करीब जा रहे हैं और कांग्रेस से उनकी दूरियां बढ़ रही है. हाल में शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने एक दूसरे पर निशाना भी साधा था.
F&Q
सवाल- कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुए?
जवाब- कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करते हैं, कई मौकों पर देखा गया है कि उनका मत कुछ और था जबकि कांग्रेस पार्टी का मत कुछ और था.
सवाल- कांग्रेस और शशि थरूर के रिश्तों में क्यों दरार आ रही है?
जवाब- धीरे- धीरे शशि थरूर कांग्रेस पार्टी से दूरी बढ़ती जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे के सामने उम्मीदवार बनकर खड़े हो गए थे. जो कांग्रेस पार्टी को पसंद नहीं आया.