IMD Weather Update: देश में गर्मी ने इस बार अप्रैल से ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तेज गर्मी की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सजग रहने की अपील की गई है.
Trending Photos
Today Weather Update 8 April 2025: पूरा देश इस बार अप्रैल ही तपने लगा है. पिछले 2 दिनों से से लू के थपेड़ों ने लोगों के पसीने निकालने शुरू कर दिए हैं. राजस्थान और गुजरात में दिन के तापमान सामान्य से काफी ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के अंदरूनी हिस्से और मध्य गुजरात भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान के बॉर्डर वाले शहर बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा था. राजस्थान में गर्मी का यह दौर तीन दिन और चलेगा, जबकि गुजरात में यह स्थिति थोड़ी और लंबी रह सकती है.
गुजरात-राजस्थान में पड़ रही तेज गर्मी
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, हीट वेव की सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान के दक्षिण और मध्य भागों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी हो रही है. जिसमें वहां के कुछ प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा: हैदराबाद (सिंध) में 45°C, नवाबशाह में 47°C, पाड ईदान में 46°C, सिबी में 46°C, रोहरी में 45°C, छोर में 44.4°C. इन क्षेत्रों से गर्म हवाएं गुजरात और राजस्थान की ओर आ रही हैं, जिससे यहां तापमान लगातार बढ़ रहा है. अगले तीन दिनों तक राजस्थान में और हफ्ते भर तक गुजरात में हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
कब मिलेगी प्रचंड गर्मी से राहत?
उत्तर भारत में आज यानी 8 अप्रैल से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत की पहाड़ियों पर असर डालेगा. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में एक चक्रवाती सिस्टम बनेगा. साथ ही एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ इंडो-गंगेटिक मैदानों में फैलेगा. इसके चलते 9 से 12 अप्रैल के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश, गरज-चमक और धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है. इससे राजस्थान में कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि गुजरात में यह गर्मी सप्ताहांत तक बनी रह सकती है और अगले पूरे हफ्ते तापमान 40°C से ऊपर रह सकता है.
अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर डालेगा. इससे बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 9 अप्रैल को असम, मेघालय और बिहार के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्व भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. सौराष्ट्र, कच्छ और राजस्थान के कई हिस्सों में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है. हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी छिटपुट लू चल सकती है.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली की बात करें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों को गर्मी की चपेट में आने से बचने, हल्के-फुल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी गई है.
जान लें दिल्ली-एनसीआर का मौसम अपडेट
आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली में नौ अप्रैल तक उष्ण लहर जारी रहने की संभावना है. दस अप्रैल से दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.’ मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहने और उष्ण लहर जारी रहने की संभावना जताई है. इसने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ के महेश पलावत के अनुसार, 10 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.
(एजेंसी भाषा)