Mathura News: अविवाहित युवतियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अब मथुरा में वकीलों ने कथावाचक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Trending Photos
Mathura News: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान ने नई बहस छेड़ दी है. मथुरा में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया. मथुरा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मथुरा बार एसोसिएशन के वकीलों ने कथावाचक के इस बयान को असंवैधानिक बताते हुए माफी मांगने की बात कही है.
अविवाहित युवतियों को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
दरअसल कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 25 साल तक की उम्र की अविवाहित युवतियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके इस बयान का आशय यह निकाला जा रहा है कि वे लड़कियों की कम उम्र में शादी करने का समर्थन कर रहे हैं. उनके इस बयान से महिला अधिवक्ताओं में विशेष रूप से नाराजगी है. महिला वकीलों का कहना है कि यह बयान न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह उन तमाम युवतियों की भावनाओं के खिलाफ है जो अपनी शिक्षा, करियर या व्यक्तिगत कारणों से देर से विवाह करना चुनती हैं.
'महिलाओं की गरिमा और स्वतंत्रता का अपमान'
एक महिला अधिवक्ता ने कहा कि इस तरह का बयान समाज में महिलाओं के प्रति गलत धारणा फैलाता है. यह उनकी गरिमा और स्वतंत्रता का अपमान है. किसी भी धार्मिक गुरु को ऐसे निराधार और अपमानजनक बयान देने का अधिकार नहीं है. बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है और आचार्य अनिरुद्धाचार्य से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
गौरी गोपाल आश्रम के प्रमुख हैं अनिरुद्धाचार्य
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते हैं और महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं. इस मामले पर पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन अधिवक्ताओं का विरोध जारी है. बता दें कि अनिरुद्धाचार्य वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम के प्रमुख हैं. वह खुद को आध्यात्मिक संत बताते हैं. पूरे ललाट पर लाल चंदन, बीच में त्रिपुंड लंबे बाल, गले में रुद्राक्ष, अंगवस्त्र जैसी तमाम साज सज्जा के साथ वह कथा कहते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें : मेरे 5 साल बर्बाद करके तूने अच्छा नहीं किया...! पत्नी को प्रेमी के साथ होटल में देख पति ने खोया आपा
यह भी पढ़ें : जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर किया गलत काम ... महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस विभाग पर उठे सवाल!