महाकुंभ में नहातीं महिलाओं के वीडियो वायरल, इसके लिए क्या है सजा का प्रावधान?
Advertisement
trendingNow12664326

महाकुंभ में नहातीं महिलाओं के वीडियो वायरल, इसके लिए क्या है सजा का प्रावधान?

Mahakumbh: बीचे कुछ दिन पहले महाकुंभ में गंगा स्नान करती कुछ महिलाओं की तस्वीरें और वीडियोज के सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया था. क्या आप जानते हैं कि इस तरह की गतिविधियों को लेकर भारत में क्या कानून है? 

महाकुंभ में नहातीं महिलाओं के वीडियो वायरल, इसके लिए क्या है सजा का प्रावधान?

Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था. इसमें दुनियाभर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान संगाम में स्नान करने वालों की संख्या में महिलाएं भी काफी दिखीं थीं. वहीं पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं का गंगा में स्नान करते हुए वीडियो वायरल किया जा रहा था. इस तरह के ढेरों वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और एक्स में सर्कुलेट हो रहे थे. यहां तक की कई टेलीग्राम चैनल इन्हें 2-3 हजार रुपये में बेच भी रहे थे. 

ये भी पढ़ें- PHOTOS: कश्मीर-उत्तराखंड-हिमाचल बने Snowland, जम्मू-श्रीनगर हाइवे ठप, सड़कों पर लगा लंबा जाम

महिलाओं के फोटो-वीडियो वायरल 
मीडिया में इस बात का खुलासा होते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मामले को लेकर कार्रवाई पर जुटी. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. महाकुंभ के दौरान हुई यह घटना एक बार फिर इंटरनेट पर महिलाएं की प्राइवेसी और उनकी सिक्योरिटी पर सवाल खड़े करती है. टेलीग्राम चैनलों पर न सिर्फ महाकुंभ बल्कि अन्य कई धार्मिक स्थलों पर महिलाओं की स्नान करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर की गईं थीं.  

सजा का प्रावधान
बता दें कि भारत में किसी भी महिला की निजता को भंग करने के इरादे से किए गए अपराध को लेकर कानून बनाया गया है. भारतीय न्याय संहिता में धारा 509 के तहत इस अपराध में शख्स को 3 साल तक की सजा हो सकती है. धारा 509 के तहत अगर आप किसी महिला को ऑब्जेक्टिफाई करते हैं तो वह भी अपराध की श्रेणी में आता है. 

ये भी पढ़ें- खत्म, टाटा, बाय-बाय...पकड़-पकड़कर निकाले जाएंगे ये सैनिक, 30 दिन में हो जाएगी छुट्टी

क्या है IT एक्ट? 
भारत में सोशल मीडिया का भी काफी इस्तेमाल होता है. ऐसे में यहां पर IT एक्ट का भी प्रावधान है. इसके तहत अगर कोई व्यक्ति अश्लीलता से जुड़ी कोई फोटो, वीडीयो या पोस्ट पब्लिश करता है तो उसके लिए IT एक्ट के सेक्शन 67 के तहत दंड का प्रावधान है. IT एक्ट में सेक्शन 67 और सेक्शन 67 A ये 2 सेक्शन हैं. इसके तहत आप इस तरह की कोई भी चीज प्रकाशित नहीं कर सकते हैं. ऐसा सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;