Aaj ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया है.
Trending Photos
Weather Update 1 August 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है और कई राज्यों में हालात बेहत खराब हो गए हैं. मैदानी इलाकों में बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है तो कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए देश के कई राज्यों में 'तबाही वाली बारिश' की चेतावनी जारी की है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें. जुलाई में भारी बारिश के बाद अब अगस्त महीने की शुरुआत भी जोरदार बारिश से होने वाली है. आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, लेकिन ट्रैफिक बनी मुसीबत
दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत दिलाई है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 4 अगस्त तक बारिश या गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. बारिश की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में काफी ज्यादा सुधार देखा गया है. अधिकांश स्थानों पर एक्यूआई 'अति उत्तम' (0-50) से 'उत्तम' (51-100) श्रेणी में दर्ज किया गया है.
इस बीच बारिश की वजह से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही. इससे कई स्थानों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान और एक्यूआई के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि अगले कुछ दिनों तक मौसम राहतभरा बना रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार से बारिश की तीव्रता में मामूली कमी आने का अनुमान जताया है, और रविवार तक हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.
भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के कारण गुरुवार को यात्रियों का कोई काफिला जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए सावधानी के तौर पर तीर्थयात्रियों का काफिला भगवती नगर, जम्मू से आगे नहीं बढ़ने दिया गया. अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है. यात्रा 1 अगस्त से बालटाल मार्ग से जारी रहेगी.
बता दें कि 30 जुलाई को भारी बारिश के कारण दोनों आधार शिविरों (बालटाल और चंदनवाड़ी/नुनवान) से यात्रा स्थगित कर दी गई थी. इस वर्ष की यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई और 9 अगस्त को समाप्त होगी. पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वाले लोग चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी से होकर गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं और 46 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हैं. तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं. वहीं, छोटे बालटाल मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है और यात्रा पूरी करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौटना पड़ता है. सुरक्षा कारणों से इस वर्ष यात्रियों के लिए कोई हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है.
बिहार में आंधी-बारिश चेतावनी जारी
बिहार के मौसम में उतार चढ़ावा जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने पूरे बिहार में आंधी-बारिश चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए ऑरंज तो 25 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में तेज बारिश आंधी और बिजली गिरने की आशंका है.
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर फिलहाल थम गया है और 3 अगस्त तक सिस्टम कमजोर रहेगा. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. शिवपुरी, दतिया में 30-40 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गा है. छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 4 अगस्त से 6 अगस्त तक बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)