काले घुटनों की वजह नहीं पहन पा रही हैं अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेस? इन घरेलू उबटन को लगाकर निखार जाएगा रंग!
Advertisement
trendingNow12836612

काले घुटनों की वजह नहीं पहन पा रही हैं अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेस? इन घरेलू उबटन को लगाकर निखार जाएगा रंग!

Dark Knees Removal Home Remedies: कई लड़कियां काले घुटनों से काफी ज्यादा परेशान रहती हैं, आज आपको कुछ घरेलू उबटन के बारे में बताते हैं, जिसको लगाकर आप कालेपन से छुटकारा पा सकती हैं. 

 

काले घुटनों की वजह नहीं पहन पा रही हैं अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेस? इन घरेलू उबटन को लगाकर निखार जाएगा रंग!

Dark Knees Removal Home Remedies: आजकल की कई लड़कियां अपने काले घुटनों से काफी ज्यादा परेशान रहती हैं, जिस वजह से अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेस तक नहीं पहन पाती हैं. टैनिंग के चलते या फिर किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से इसका सामना करना पड़ सकता है. कई लोग काफी सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ भी खास असर नहीं होता है लोगों के सामने खड़े होने में भी अजीब सा लगने लगता है. आपको इसके बारे में सोचना काफी ज्यादा जरूरी होता है वरना ये शरीर के और भी अंग को खराब कर सकती है. अगर आप भी काले घुटनों से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उबटन को लगाकर रंग को गोरा कर सकते हैं.
 

1. नींबू और चीनी का उबटन 

अगर आप काले घुटनों से परेशान हैं और अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन पा रही हैं, तो नींबू और चीनी का उबटन बनाकर लगा सकती हैं. इसको आपको रोजाना लगाना चाहिए.
 

2. दही और ओट्स का उबटन

दही और ओट्स का उबटन स्किन को निखारने का काम करता है. अगर आप इस पेस्ट को अपने घुटनों में लगाती हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आपको कमाल का असर देखने को मिल सकता है.

 

3. नारियल का तेल और चीनी का उबटन

कालेपन को हटाने के लिए नारियल का तेल और चीनी काफी ज्यादा फायदेमंद होती हैं. अगर आप भी घुटनों के कालेपन से परेशान हैं, तो इसको एकबार आप जरूर अपना सकते हैं.
 

4. दही और हल्दी का उबटन

अगर आप दही और हल्दी का उबटन 20 मिनट तक घुटनों में लगाकर पानी से धोते हैं, तो आपको तुरंत असर देखने को भी मिल सकता है. 
 

5. कॉफी और नारियल का तेल का उबटन

कॉफी और नारियल का तेल का उबटन भी काले घुटनों को गोरा करने के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होता है. स्किन पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए भी ये फायदेमंद होता है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;