लेदर शू एक ऐसा फुटवियर है जो हमारी पर्सनालिटी पर चार-चांद लगा देता है, हालांकि कई बार हम इसकी सही तरह से केयर करना भूल जाते हैं, जिससे चमड़े के जूते की चमक खो जाती है.
Trending Photos
How to Maintain Leather Shoes: चमड़े के जूते अपनी स्टाइल, कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कई बार हम इन्हें सही तरीके से नहीं रखते, जिससे इनकी लाइफ कम हो जाती है. खासकर जब हम इन्हें शेल्फ या रैक पर प्लेस करते हैं, तो कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे चमड़ा खराब हो सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके लेदर शूज लंबे टाइम तक नए जैसे बने रहें, तो इन कॉमन मिस्टेक्स से बचें.
1. गंदे जूते शेल्फ पर रखना
कई लोग जूते पहनने के बाद सीधे शेल्फ में रख देते हैं, जबकि उन पर धूल, मिट्टी या पसीना जमा होता रहता है. इससे जूतों की चमक कम हो सकती है और लेदर जल्दी खराब हो सकता है. जूतों को रखने से पहले एक सूखे कपड़े या ब्रश से साफ करना चाहिए.
2. जूतों को बिना सपोर्ट के रखना
अगर लेदर शूज को बिना सही शेप के रख दिया जाए, तो उनमें क्रीज़ (सिकुड़न) पड़ सकती है. इसे रोकने के लिए शू ट्री (Shoe Tree) का इस्तेमाल करें या अखबार भरकर जूतों को सही शेप में रखें. इससे चमड़े की फ्लेसिबिलिटी बनी रहेगी और वो लंबे समय तक अट्रैक्टिव दिखेंगे.
3. नमी वाली जगह पर रखना
लेदर शूज को नमी से बचाना बेहद जरूरी है. कई बार हम इन्हें ऐसी जगह पर रख देते हैं जहां ज्यादा मॉइस्चर होता है, जिससे फफूंदी (Mold) लग सकती है. जूतों को सूखे और हवादार जगह पर रखें, ताकि वे ज्यादा दिनों तक सेफ रहें.
4. धूप या हीटर के पास रखना
अक्सर लोग जूतों को जल्दी सुखाने के लिए उन्हें धूप या हीटर के पास रख देते हैं. यह एक बड़ी गलती है क्योंकि इससे लेदर बहुत ज्यादा ड्राई हो सकता है और उसमें दरारें पड़ सकती हैं. जूतों को नेचुरल तरीके से छांव में सुखाएं.
5. ज्यादा जूतों को एक साथ ठूंसकर रखना
अगर आप शेल्फ पर बहुत सारे जूते एक साथ ठूंसकर रखते हैं, तो उनके आकार और चमड़े को नुकसान हो सकता है. बेहतर होगा कि आप उन्हें थोड़ी दूरी बनाकर रखें, ताकि हवा का आना जाना हो सके और वे सुरक्षित रहें.
6. रेगुलर पॉलिश न करना
चमड़े के जूतों को टाइम-टाइम पर पॉलिश करना बेहद जरूरी है. इससे उनका शाइनी लुक बरकरार रहता है और चमड़ा नमी खोने से बचता है.