बरसात में धूप की गैरमौजूदगी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी सावधानी और ये घरेलू उपाय अपनाकर आप कपड़ों को बदबू से बचाते हुए जल्दी और साफ तरीके से सुखा सकते हैं.
Trending Photos
Monsoon Tips: बरसात का मौसम जहां ठंडक और सुकून लेकर आता है, वहीं कपड़े सुखाने की एक बड़ी मुश्किल भी साथ आती है. लगातार बारिश के कारण कपड़े देर तक गीले रहते हैं और न सूखने के कारण उनमें एक अजीब सी बदबू आ जाती है. खासकर छोटे घरों या फ्लैट्स में जहां धूप और खुली हवा की कमी होती है, वहां ये परेशानी और भी बढ़ जाती है. तो आइए जानें कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे आप बिना धूप के भी कपड़े जल्दी सुखा सकते हैं और बदबू से भी बच सकते हैं.
1. स्पिन ड्रायर या वॉशिंग मशीन का सही इस्तेमाल करें
अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है तो 'स्पिन मोड' का इस्तेमाल जरूर करें. इससे कपड़ों से ज्यादातर पानी निकल जाता है और सुखाने में कम वक्त लगता है. जितना कम नमी होगी, उतनी ही कम बदबू पैदा होगी.
2. कपड़े फैलाते समय गैप रखें
गीले कपड़ों को आपस में चिपका कर न सुखाएं. एक-दूसरे से थोड़ा फासला रखें ताकि हवा का फ्लो बना रहे. चाहें तो पंखे या टेबल फैन की मदद से एयर सर्कुलेशन बढ़ा सकते हैं.
3. बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का प्रयोग करें
कपड़े धोते समय डिटर्जेंट के साथ थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं. यह एक नेचुरल डिओडोराइज़र है जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है.
4. विनेगर या लिक्विड एंटीसेप्टेक का करें छिड़काव
अगर कपड़े गीले रह गए हैं और उनमें बदबू आने लगी है, तो एक स्प्रे बोतल में पानी में थोड़ा सफेद सिरका या लिक्विड एंटीसेप्टिक मिलाकर कपड़ों पर हल्का-सा स्प्रे करें और फिर पंखे के नीचे सुखाएं. इससे दुर्गंध दूर होती है.
5. हेयर ड्रायर या आयरन से ड्राय करें कुछ कपड़े
कुछ छोटे कपड़ों को हेयर ड्रायर की मदद से सुखाया जा सकता है. वहीं, आधे-गीले कपड़ों पर हल्के हाथ से आयरन करने से भी नमी निकल जाती है और कपड़ा जल्दी सूखता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.