लैब्राडोर या गोल्डन रिट्रीवर? पहली बार Dog खरीदने वालों के लिए कौन सी नस्ल है बेस्ट!
Advertisement
trendingNow12838103

लैब्राडोर या गोल्डन रिट्रीवर? पहली बार Dog खरीदने वालों के लिए कौन सी नस्ल है बेस्ट!

Labrador or Golden Retriever:  अगर आप पहली बार Dog खरीदने जा रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है, तो आज आपको बताते हैं  लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर में से कौन सी नस्ल आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी. 

लैब्राडोर या गोल्डन रिट्रीवर? पहली बार Dog खरीदने वालों के लिए कौन सी नस्ल है बेस्ट!

Labrador or Golden Retriever:  कुत्ते एक ऐसे जानवर है, जो इंसान को सबसे ज्यादा पसंद होते हैं. मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त भी इनको ही माना जाता है. पलभर में हर किसी को अपना दिवाना बना देते हैं. अधिकतर लोगों के घरों में काफी सारे कुत्ते देखने को मिल जाएंगे जिनको वो अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं. इंसान-इंसान को धोखा दे सकता है लेकिन ये जानवर काफी ज्यादा वफादार साबित होते हैं. कभी भी अपने मालिक को धोखा नहीं देते हैं. ये जिंदगी में खुशियां ही खुशियां भर देते हैं. कुत्ता पालना आसान बात नहीं होती है आपको बहुत अच्छे से देखभाल करनी आनी चाहिए.
 

अगर आप पहली बार कुत्ते को पालने के बारे में सोच रहे हैं और आपको ये समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी नस्ल का कुत्ता आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा. वैसे तो सभी बहुत अच्छे होते हैं लेकिन लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर पहली बार पालने के लिए एक दम बेस्ट है. आज आपको बताते हैं इन दोनों में ऐसी कौन सी नस्ल है पहली बार खरीदने वालों के लिए बेस्ट. आइए जानते हैं. 
 

लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर दोनों का स्वभाव कैसा है?

लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर दोनों ही काफी ज्यादा मिलनसार है. लोगों के साथ बहुत ही खुश रहने वाले होते हैं लेकिन लैब्राडोर उत्साहित और चंचल ज्यादा होते हैं और वहीं गोल्डन रिट्रीवर काफी ज्यादा शांत और स्नेही होते हैं, तो आप अपने हिसाब से इन दोनों का चुनाव कर सकते हैं.

शारीरिक गतिविधि  

लैब्राडोर गोल्डन रिट्रीवर्स की तुलना से अधिक ऊर्जावान होते हैं लेकिन गोल्डन रिट्रीवर को हमेशा फिट रखने के लिए नियमित सैर, खेलना काफी ज्यादा जरूरी होता है, तो आप देख सकते हैं आपके लिए कौन का बेस्ट रहेगा.
 

लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर की जरूरतें

गोल्डन रिट्रीवर्स के बाल काफी ज्यादा होते हैं, तो झड़ते रहते हैं इसलिए समय-समय पर ब्रश करने और संवारने की काफी ज्यादा जरूरत होगी. लैब्राडोर के बाल काफी ज्यादा कम होते हैं. 
 

जीवनकाल और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं

लैब्राडोर को मोटापे और हिप डिस्प्लासिया का खतरा काफी ज्यादा होता है जबकि  गोल्डन रिट्रीवर्स में कैंसर और त्वचा रोगों का खतरा रहता है इसलिए इनको समय-समय पर पशु चिकित्सक में जाकर जांच करवानी जरूरी है. इनका जीवनकाल 10-12 साल का होता है. 
 

लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर कौन सा है बेस्ट?

लैब्राडोर और गोल्डन रिट्रीवर दोनों ही बेस्ट हैं लेकिन अगर आप ज्यादा शांत और स्नेही, आज्ञाकारी पालतू चाहते हैं, तो गोल्डन रिट्रीवर बेस्ट हैं और अगर आप अपने जीवन में उत्साहित, चंचल, साहसी साथी चाहते हैं, तो आपके लिए लैब्राडोर बेस्ट रहेगा, तो आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. 

Trending news

;